दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?, Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike, जैसे के हम सभी जानते हैं के इस आधुनिक युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसी कई बड़ी सोशल मीडिया साइट्स पर लोग फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि इन सबका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे मैं बताने वाले हैं।
करोना की वजह से बहुत से लोगो की नौकरी चली गई है, और वो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। यदि आप अपना खाली टाईम फेसबुक पर बिताते हैं, और आपको एक नौकरी की तलाश है। या आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो अगर आपको ये पाता चले की आप घर बैठे फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। तो आप Facebook se paise kaise kamaye jaate hain? इस बारे में जानना जरूर चाहेंगे।
यहाँ पर हम आपको घर बैठे Facebook se paise kaise kamaye ja sakte hain? और किस-किस तरह से इन सभी की जानकारी देंगे। और साथ ही सिखाएंगे भी कि आप किन-किन तरीकों का प्रयोग करके फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Table of Contents
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए।
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक Smartphone होना चाहिए जिसमें एक अच्छा Internet कनेक्शन हो।
- उसके बाद आपके पास एक Facebook account होना भी ज़रूरी है।
- साथ ही आपके Follower और पोस्ट Likes, Comments की संख्या अधिक होनी चाहिए।
- आपको अपना एक Facebook Page और Group भी बनाना होगा।
- आपके अंदर Creativity और Skills होना भी जरूरी हैं।
Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike
फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, तो आइये जानते हैं वो क्या क्या हैं।
1. पहला तरीका:
1.Affiliate marketing
यदि आप जानते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? तो Facebook से पैसे कमाना आपके लिए बहुत आसान काम है। अगर नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें।
एफिलिएट मार्केटिंग Join करके आप किसी भी Website जैसे,
- Amazon,
- Flipkart
- Snapdeal
- eBay Partners
- Shopify
- Clickbank
आदि के Products को फेसबुक पर Sell कर सकते हैं, और उससे Commission कमा कर सकते हैं।
Affiliate Marketing करके आप ज्यादा से ज्यादा महीने के 40,000 हज़ार तक कमा सकते हैं।
अगर आप इन के प्रोडक्ट्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली को फेसबुक पर बेचते हैं तो आपको भारी कमीशन मिलता है।
आइए जानते हैं, Affiliate Marketing करकेफेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?
सबसे पहले आपको कंपनी के Affiliate Program में Join करना होगा। उसके बाद आप जो भी Product Sell करना चाहते हैं, उस Product Link को लोगों के साथ Facebook पर Share करें।
अब जब कोई भी आपके द्वारा Send किए गए Link से वो Product खरीदेगा तब आपको उसका Commission मिलेगा।
Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye 2022 – दुसरा तरीका
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका Facebook group से पैसे कमाना भी है। फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए पहले आप अपना एक facebook group बनाएं। और फिर उसमे लोगो को जोड़े। आपका ग्रुप एक अच्छा और Popular होना चाहिए, और ध्यान रखें आपके ग्रुप मे ऐक्टिव यूज़र होने चाहिए। अब आप उन लोगों को कई तरह की चीजे बेच सकते हैं। इस तरह से Marketing करके आप अच्छे पैसे काम सकते हैं। कुछ लोग Facebook द्वारा meesho जेसी साइट से Retailing करके भी पैसे कमाते हैं। फेसबुक ग्रुप पर Affiliate Marketing भी की जा सकती है।
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में हमने आपको ऊपर बताया हैAffiliate Marketing क्या है? और कैसे काम करती है और इसे हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
3 तरीका:
Facebook group बेचकर पैसे कमाएं ?
आप अपना फेसबुक ग्रुप बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। बस आपके फेसबुक ग्रुप पर अच्छा Content होना चाहिए। और ढेर सारे Active Followers हों। जो आपकी Post पर Likes और comments भी करते हों।
अपना Facebook group बेचने के लिए,
आपके ग्रुप मैं अच्छा Content होना ज़रूरी है। अगर आप का कॉन्टेंट अच्छा नहीं होगा, तो आपको अपना फेसबुक ग्रुप बेचने में परेशानी होगी। इसलिए आपको अपना फेसबुक ग्रुप बनाते टाइम इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, की आपको किस टाइप का कॉन्टेंट ग्रुप में डालना है। जिससे आपका ग्रुप रैंक करें और आपके ग्रुप की Popularity बड़े। अगर ग्रुप की Popularity बड़ी होगी और उसके अंदर का Content भी अच्छा होगा तो आप अपना ग्रुप ज्यादा से ज्यादा पैसों में बेच सकते हो।
यदि आपके ग्रुप का कॉन्टेंट अच्छा है और उसकी पॉपुलैरिटी भी ज्यादा है तो फिर,
आपको बस अपने फेसबुक ग्रुप को बेचने की खबर सब जगह फैलानी होगी। उदाहरण के लिए जैसे आप किसी और ग्रुप में भी अपने फेसबुक ग्रुप बेचने का ऐलान कर सकते हैं, कि “मैं अपना Facebook group बेच रहा हूँ” अगर किसी को चाहिये तो मुझसेContact करें।
अब अगर किसी को आपका फेसबुक ग्रुप खरीदना होगा, और उसे आपके ग्रुप की Category और Content अच्छा लगेगा। तो वो आपसे Contact करेगा। और फिर आप उसे अपना फेसबुक ग्रुप देकर उसके बदले पैसे ले सकते हैं। इस तरह से आप अपने फेसबुक ग्रुप को बेच सकते हैं। और फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
4.तरीका
Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं ?
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए अपना एक फेसबुक पेज Create करें। और उस पर रोजाना Video और Photo Post करके अपने Facebook page के Followers बढ़ाएँ।
ध्यान रखें अपना फेसबुक पेज अपने Intrest के हिसाब से ही बनाए। आपको जीस चीज़ में रुचि है, आप उसी से Related अपना फेसबुक पेज बनाएँ। और ध्यान रखें की आपका कॉन्टेंट अच्छा होना चाहिए जिससे लोग आपके पेज की तरफ इंटरैक्ट करें।
फेसबुक पेज पर दो तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं, हम यहाँ नीचे उन दो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।
•आप अपने फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है, आप इसका इस्तेमाल करके महीने के 30,000 तक आराम से कमा सकते हैं।
•आप अपने फेसबुक पेज पर छोटे छोटे Video Clips डालकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पेज में आपको वीडियो बनाने का एक ऑप्शन मिलता है, उसमें आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। और फिर बाद में उसे Facebook Ads की मदद से Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Page Monetize Kaise Karen ?
जेसे यूट्यूब पर Monetization करके आप पैसे कमा सकते हैं, वैसे ही फेसबुक पर Monetization करके Facebook से पैसे कमाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं, की आप अपना फेसबुक पेज कैसे Monetize कर सकते हैं। नीचे हम आपको फेसबुक पेज मॉनीटईज़ करने के बारे में बताने वाले हैं।
उससे पहले आपको अपना फेसबुक पेज मॉनिटाइज करने के लिए कुछ Requirements को पूरा करना होगा।
Facebook Page Monetization Requirements In Hindi
• फेसबुक पेज मॉनिटाइज करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10,000 हज़ार Followers का Target Complete होना चाहिए।
• मॉनिटाइजेशन के लिए आपके फेसबुक पेज पर Last 60 Days मैं 30,000 हज़ार घन्टे का Watch Time Complete होना चाहिए।
यदि आप इन सभी Requirements को पुरा कर लेते है तब आप अपना फेसबुक पेज मॉनीटईज़ कर सकते हैं।
आइए बताते है की कैसे,
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Google Chrome को Open करना है।
Step 2: अपने Chrome Browser को Desktop Mode पर Select करें।
Step 3: फिर वहाँ Search Bar में Facebook Creator Studio टाइप करें।
Step 4: उसके बाद जो सबसे पेहली Website दिखाई देगी। आपको उस पर क्लिक करके ऊसे On कर लेना है।
Step 5: अब आप Facebook Creator Studio के अन्दर Left Side में Monetization
के Option पर Click करें।
Step 6: monetization ऑप्शन ऑन करने के बाद आपको वहाँ In-Stream Ads के option पर click करके उसे On कर लेना है।
Step 7: In-Stream Ads ऑन हो जाने के बाद, आपको वहां अपने Bank Account की जानकारी देनी है।
उसके बाद आप अपने Facebook Page से जितने भी पैसे कमाएंगे उन पैसों को Facebook से आपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
ध्यान दें, यदि आपकेmonetization ऑप्शन मेIn-Stream Ads का ऑप्शन नही दिखाई देता है, तो इस्क मतलब है आपका फेसबुक पेजmonetization के लिए अभी Eligible नही हैं।
Note- Facebook को मॉनिटाइज करने के लिए आपका एक View भी कंप्लीट होना चाहिए। मान लिजिए कोई व्यक्ति आपका वीडियो देखता है, लेकिन पूरी नहीं देखता। मतलब कहने का हमारा यह है कि, अगर किसी ने आपकी वीडियो 10 या 20 सेकंड तक ही देखी हो तो वह View आपका Count नहीं होगा। अगर वो आपका वीडियो पूरे 1 मिनट तक देखेगा तभी आपका View Count किया जाएगा। इस तरह से आपका एक View Complete होता है।
आपके द्वारा पुछे गए कुछ अन्य सवाल
क्या फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ, आप घर बेठे असानी से फेसबुक के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
क्या 1 लाख लाइक वाले पेज को Facebook पैसा देते हैं?
फेसबुक पेज पर पैसे likes से नही मिलते। पेज का Content और Category के देखकर उस पेज की किमत तय की जाती है। आप पेज को monetize करके और Sponserd Post द्वारा पैसे काम सकते हैं।
क्या Facebook Page monetize कर सकते हैं ?
इसका जवाब है, हाँ आप अपना Facebook Page monetize कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट मे हमने आपको उपर monetize करने का तरीका भी बताया है।
Facebook Page Monetization Rules 2022 In Hindi ?
फेसबुक पर monetization के लिए आपके 10 हज़ार followers होने ज़रूरी हैं। और पिछ्ले दो महिनो के अन्दर आपका 30 हज़ार घंटो का वॉच टाईम होना भी बहुत ज़रूरी है।
Conclusion
इस पॉसट में हमने आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye? औरFacebook Se Paise Kamane Ke Tarike क्या हैं? इसकी पूरी जानकारी दी है। उसके साथ में हमने आपको Facebook Page Monetize Kaise Karen? स्टेप बाई स्टेप सिखाया है।
उम्मीद है, आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे ज़्यादा से ज़्यादा दूसरो के साथ शेयर करें। ताकि उन्हे भी इस बारे पाता चल सके। धन्यवाद