WhatsApp Top 5 Secret Tricks 2020: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला WhatsApp Messaging App जिसकी नई नई Tricks हर कोई जानना चाहता है। तो आज हम बात करेंगे 2020 की 5 WhatsApp Secret Tricks के बारे में जो काफी ज्यादा ज्यादा उपयोगी होंगी।
(1) Background में ऑडियो प्ले करना।
आपको कोई भी WhatsApp पर ऑडियो भेजता है आप चाहे उस ऑडियो को बैकग्राउंड में प्ले कर सकते हैं यानी कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन भी आप नहीं दिखेंगे। इसके लिए आपको WhatsApp में जाना है उस ऑडियो को प्ले करना है और डायरेक्ट होम बटन को प्रेस कर देना है,
और आप बाहर आ जाएंगे उसके बाद आपको नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल डाउन करना है नीचे आप देखेंगे वहां पर आपको वह ऑडियो मिल जाएगी वहां से आप प्ले कर सकते हैं। और आप चाहे अपने फोन की स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं और वह ऑडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी।
WhatsApp 5 Secret Tricks
(2) Video को GIF बदलना।
दरअसल यह एक WhatsApp का गुप्त फीचर है Boomerang जिसको हम एक Secret Trick भी कह सकते हैं। आप किसी भी वीडियो को GIF फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आप वह वीडियो WhatsApp Status पर लगाते हैं या किसी को शेयर करते हैं।
उसके लिए आप उस वीडियो को सेलेक्ट करिए ऊपर आपको स्प्लिट करने का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से आप उस वीडियो को छोटा कर सकती हैं, आपको यहां पर लगभग 3 से 5 सेकंड की उस वीडियो को कर देना है।
जैसे ही आप इतना कर देंगे तो आप नीचे देखेंगे जहां पर MB का साइज लिखा हुआ है,अब वहां पर आपको दो आइकॉन मिल जाएंगे एक वीडियो का, दूसरा GIF का आप GIf फाइल पर क्लिक करेंगे तो आपकी वह वीडियो GIF फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी और आप उसको Status पर लगा सकते हैं, या किसी की शेयर भी कर सकते हैं।
WhatsApp 5 Secret Tricks
(3) Status Creativity.
WhatsApp Status Creativity यह आप पर निर्भर करता है की आपको कितने अच्छे से क्रिएटिविटी आती है। अगर आप ऐसा करते तो आपका हर कोई दीवाना हो सकता है आप के व्हाट्सएप स्टेटस देख कर। इसके लिए आपको कोई भी रोमांटिक Video Song को सिलेक्ट कर लेना है, उसके बाद ऊपर आपको पेंसिल का आइकॉन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करके कोई भी कलर को सिलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आपको एक ऊँगली (Finger) से दबा कर रखना है और वह पूरी वीडियो एक कलर में कन्वर्ट हो जाएगी एक तरह से वो वीडियो ऑडियो में हो जाएगी।
अब इसके बाद ऊपर आपको Text का आइकॉन देखेगा उस पर आपको क्लिक करना है और कोई सा भी एक कलर चुन लेना है और आई (I) टाइप करिए उसके बाद उस आई (I) को ज़ूम कर के बहुत बड़ा साइज कर दीजिए और नीचे लेफ्ट कॉर्नर में लगाइए कुछ इस तरह से जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।
WhatsApp 5 Secret Tricks
उसके बाद आप फिर से Text आइकॉन पर क्लिक करके कोई सा भी कलर चुन कर आई (I) टाइप करिए उसको भी इसी तरह से ज़ूम कर के बड़ा साइज करने के बाद उसको ऊपर वाले राइट कॉर्नर पर लगा देना है।
अब यहां पर आप कलर को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। अब आप जिसके लिए ये Status लगाना चाहते हैं उसका नाम बिच में लिखिए और नाम के राईट और लेफ्ट में प्यारे से Stickars लगा दीजिये।
अब स्टेटस लगा कर प्ले करिये और देखिये कितना प्यारा लगता है निचे कुछ फोटोज में जो दिखाया है।
WhatsApp 5 Secret Tricks
(4) लम्बी 10min की Video ओरिजनल क्वालिटी में भेजना।
WhatsApp पर आप किसी को भी 10 मिनट की वीडियो भेजना चाहते तो वह वीडियो आप नहीं भेज पाते हैं। पहला रीजन यह होता है वह 10 मिनट के वीडियो का साइज लगभग 200 से 400 एमबी होता है, दूसरा यह 10 मिनट की पूरी वीडियो आप WhatsApp पर भेज ही नहीं सकते। WhatsApp में डिलीट मैसेज कैसे देखें?
इसके लिए आपको यह Trick इस्तेमाल करनी है पहले आपको उस वीडियो फाइल का साइज है वह कम करना है 100MB कम से कम, इसके लिए आपको कोई भी एक एप्लीकेशन ले लेना है। अगर आपको नहीं पता एप्लीकेशन तो।
फाइल साइज कम करने बाद आप फाइल मैनेजर में जाइए और उसी वीडियो फाइल को ढूंढिए और उसके बाद उस वीडियो फाइल को Rename करिए, लास्ट में जो आपको .MP4 दिखे रहा होगा उस को रिमूव करके .doc लगा देना और सेव कर देना।
सेव करने के बाद Video फाइल, Document फाइल में बदल जाएगी। अब इस फाइल को आप किसी को भी चाहे WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं उसके बाद आप उस व्यक्ति को बोलिए कि वह भी फाइल मैनेजर में जाए और इस फाइल को Rename करके जो लास्ट में है .doc उसको रिमूव कर के .MP4 लगा दे और सेव कर दे। फिर वह Document फाइल Video फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी। और क्वालिटी भी खराब नहीं होगी।
WhatsApp 5 Secret Tricks
Table of Contents
(5) Hide Message Notifications में।
WhatsApp पर आपको कोई मैसेज करता है तब वह मैसेज नोटिफिकेशन में देखता है और आपका फोन लॉक होने के बावजूद भी नोटिफिकेशन में वह मैसेज कोई भी देख सकता है। इसको आप एक क्लिक में Hide कर सकते हैं जो कि WhatsApp की तरफ से Hidden Feature मिलता है।
इसके लिए आपको WhatsApp की Settings > Account >Privacy में जाना है उसके बाद आपको नीचे की तरफ जाना है वहां पर आपको मिलेगा Fingerprint Lock अगर आपने पहले से ही इसको इनेबल करके रखा है तो अच्छी बात है।
लेकिन हो सकता है आपने इस फीचर पर ज्यादा गौर ना किया हो। Fingerprint Lock फीचर पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, सबसे नीचे आपको एक फीचर दिखेगा (Show Content In Notifications) जो बाय डिफॉल्ट ऑन होगा इसको आप ऑफ कर दीजिए और Fingerprint Lock को भी एनेबल कर लीजिए। अब आपके WhatsApp में कोई भी मैसेज करता है, तो वह मैसेज आप के स्क्रीन पर नहीं दिखेगा और ना ही नोटिफिकेशन में।
WhatsApp 5 Secret Tricks
तो यह थी 5 WhatsApp Secret Tricks 2020 की जो शायद आपको पसंद आई होंगी। अगर आप फेसबुक से जुड़े हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Nice information sir good job is lovely knowledge about whatsapp tips and tricks
Hi you are posting best information, it’s very useful to everyone, keep updating this type of interesting articles.