5 Latest Android Apps For Movies Download Free। और हेलो दोस्तों एक बार फिर से मैं आपके लिए लेकर आया हूं 5 Latest Free Android Apps For Movies Download And Games: जिनको आप Lockdown में घर पर बैठ कर अपना टाइम पास अच्छे से कर सकते हैं।
Table of Contents
1. Rotation Manager App
Rotation Manager App इस ऐप की मदद से आप अपने फोन के Rotation Settings को मैनेज कर सकते हैं। जैसे कि आपके फोन में जितने भी Apps हैं आप चाहे किसी भी एक App में ऑटोमेटिक Rotation Mode Enable करके रख सकते हैं। यदि आप चाहे किसी भी एक App में Landscape Mode को Enable करसकते हैं।
ये भी पढ़ें: इस App की मदद से Internet Speed कैसे बढ़ाएं
ये भी पढ़ें: Kya Zoom App Safe Hai, Zoom App Safe or not In Hindi
उसके बाद जैसे ही आप उस App को ओपन करेंगे तो ऑटोमेटिक Landscape Mode में ही ओपन होगा। इसके अलावा इसी तरह से अगर आप किसी भी एक ऐप को चाहते हैं कि नार्मल मोड में ही रहे, वो Landscape Mode नॉर्मल मोड में ही रहे हमेशा। तो आप उसको भी नॉर्मल मोड में सेट करके रख सकते हैं। यह काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।
2. Anti Theft App
Anti Theft App वैसे तो ये App ज्यादा नया नहीं है लेकिन लोग आज के वक्त में Lockdown के समय में ये App फी ज्यादा उपयोगी हो सकता है। दरअसल इस App का काम यह है, अगर आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं और आपके पीछे कोई आपके फोन को चार्जिंग से निकाल देता है, तब आपके फोन में एक जोर से अलार्म बजने लगेगा।
और वहां पर एक पिन कोड मांगा जाएगा जब तक वह पिन कोड नहीं डाला जाएगा तब तक आपके स्मार्टफोन में वह अलार्म बजता रहेगा। और आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन किसी ने चार्जिंग से निकाल दिया है। तो है न कमल का App निचे कमेंट कर के बताओ।
3. Xollu App
Xollu App यह उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है जो लोग Lockdown में घर पर बैठे-बैठे ज्यादातर Movies देखना ही पसंद करते हैं। इस ऐप में आपको लेटेस्ट Bollywood Movies, Punjabi Movies, Comedy Movies, Action Movies, Hollywood Hindi/English Movies, और Web Series, भी आपको मिल जाती हैं।
वैसे तो इस तरह के एप्लीकेशन प्ले स्टोर में नहीं मिलते हैं और कभी भी प्ले स्टोर में ऐसे App आ भी जाते हैं तो उनको कुछ दिन बाद हटा दिया जाता है। और अभी Xollu App Latest App है जो प्ले स्टोर में अभी-अभी आया है। और हो सकता है कुछ दिन के बाद इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाए। तो इस से पहले आप इस Xollu App Install कर लें।
4. Green Game
Green Game Lockdown में काफी लोग ऐसे भी हैं जो घर पर बैठ कर नए नए गेम खेल रहे हैं। लेकिन ऐसे में दिक्कत यह है उनका इंटरनेट बहुत ही जल्दी खत्म हो जा रहा है। तो Green App एक Offline Game है। इस Green Game को आप बिना इंटरनेट के खेल सकते हैं।
दरअसल यह एक पजल (Puzzle) गेम है और यहां पर हर पजल को कंप्लीट करने के बाद आपको नया नया टास्क दिया जाता है जो आपको अपना दिमाग लगाकर उस पजल को कंप्लीट करना होता है। ऊपर की साइड में एक बल्ब 💡 का Icon मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको हिंट भी दे दिया जाता है, कि इस पजल में आपको क्या करना है। यह गेम काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है काफी लाइट भी है।
5. Don Zombie Game
Don Zombie Game ये गेम मुझे काफी ज्यादा पसंद आया है सबसे अच्छी चीज है यह ऐप बिना इंटरनेट के चलता है। और Graphics डिजाइन काफी अच्छी दी गई है। यहां पर आपको एक डॉन का कैरेक्टर मिलता है और आपको हर दिन एक नया टास्क दिया जाता है जहां पर काफी सारे ड्रैगन घोस्ट और खतरनाक जानवर का सामना करना पड़ता है।
और उन सभी को आपको गन (Gun) से शूट करना होता है। इस ऐप में जो ग्राफिक्स और लोकेशन और जो म्यूजिक है वह काफी ज्यादा यूनिक है। और ये गेम है थोड़ा सा डरावना भी लगता है।