5 Best Offline Android Games August 2020

5 Best Offline Android Games August 2020। हेलो दोस्तों आजकल अपने स्मार्टफोन में Games खेलना किस को नहीं पसंद है, बच्चे हो बूढ़े या फिर जवान Game का चस्का हर किसी को है।

अब कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको नए नए Game खेलना बहुत पसंद होता है उन्हीं को देखते हुए मैंने एक नई सीरीज स्टार्ट की है जहां पर मैं आपको बताऊंगा Top 5 Android Games, Best Android Games, और आज के इस लिस्ट में Top 5 Best Offline Android Games August 2020 है जो बाकी Game से बिल्कुल अलग है।

1. Neon Flytron Game:

Neon Flytron Game: यह एक 3D Game है जो कि Neon टाइप का है। वैसे तो यह रेसिंग Game है लेकिन बाकी सभी गेम से यह बिल्कुल अलग है। इस गेम को पूरी तरह से Neon डिजाइन किया गया है, और इस गेम में आपको एक कार सिलेक्ट कर लेनी है और वो कार भी Neon टाइप की होगी। वैसे तो काफी सारी कार आपको मिल जाएंगी, लेकिन वह लॉक होंगी उनको अनलॉक करने के लिए आपको Game खेलकर सिक्के इखट्टा करने होंगे। ये Game काफी आसान है, और काफी मजेदार भी है।

Neon Flytron Game: 

Download 

2. Carpet Bombing 2 Game:

Carpet Bombing 2 Game: ये टू Android Game काफी मजेदार है।  इस गेम में दो मोड़ मिल जाते हैं एक सिंगल मोड, और एक स्टोरी मॉड मिल जाता है। दरअसल यह गेम एयरफोर्स पर आधारित है जहां पर आप को मिशन कंप्लीट करने के लिए टास्क दिए जाते हैं, और आपको एक प्लेन उड़ाना होता है और समुंदर के आसपास जितने भी घुस बैठिये दुश्मन होते हैं, आपको अपने उस लड़ाकू जहाज से दुश्मनों की बोट को नष्ट करना होता है। जितनी बोट को आप नष्ट करेंगे आपको उतने ज्यादा स्टार्स मिलेंगे और आपको नए नए मिशन दिए जाएंगे।

Carpet Bombing 2 Game:

Download

 

3. Brawhalla Game:

Brawhalla Game: इस Game की खास बात यह है इस गेम को ऑनलाइन भी खेला जा सकता है और ऑफलाइन भी खेला जा सकता है। अगर आप ऑफलाइन यह गेम खेलते हैं तो कोई खास मजा तो नहीं मिलेगा लेकिन आपकी अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी। लेकिन जब आप ऑनलाइन यह गेम खेलते हैं तो आप ऑनलाइन मल्टीप्लेयर के साथ इस Game को खेल सकते हैं जो कि आपके अलावा 3 ऑनलाइन प्लेयर और भी होंगे।

यह एक फाइटिंग गेम है जहां पर आपको अपना किरदार चुन कर के आपको काफी सारे हथियार मिल जाते हैं और उन हथियार से आप आपस में लड़ना होता है। और आपको एक टाइमलाइन दे दी जाती है उस टाइमलाइन के अंदर जो जितना ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस करता है वह  विजेता होता है।

Brawhalla Game:

Download

4. AR Toys Game:

AR Toys Game: यह एकAR Game मतलब ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) इस Game को जैसी आप ओपन करेंगे आपको अपने रूम में एक खाली जगह को चुन लेना है, उसके बाद स्क्रीन पर टाइप करेंगे और आप देखेंगे आपके बेड पर या जमीन पर जहां पर भी आपने जिस ऑब्जेक्ट को चुना है वहां पर टॉयज आ जाएंगे यानी कि कार (car) आ जाएगी और उसको आप अपने रूम में भगा सकते हैं दौड़ा सकते हैं।

उसके अलावा आप चाहे अपनी उस कार के पीछे पुलिस की गाड़ी को भी ऐड कर सकते हैं जो आपकी गाड़ी का पीछा करेगी और आपको उस से बचाना है।  इसकेआलावा  इस Game का मज़ा और बढ़ाने के लिए एक गाड़ी और ऐड कर सकते हैं  जिसमें बॉम होता है अगर आपकी गाड़ी से बॉम वाली गाड़ी टकरा जाती है तो एक ब्लास्ट में आपकी गाड़ी फट जाएगी और आप गेम हार जाएंगे।

AR Toys Game:

Download 

5. AR Angry Birds Game:

AR Angry Birds Game: Angry Birds Game एक बहुत पॉपुलर Game है जिसको लोग आज भी खेलना पसंद करते हैं इस गेम को बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग पसंद करते हैं। लेकिन आजकल PUBG के आगे इस गेम को खेलना थोड़ा कम कर दिया यंगस्टर ने

लेकिन Angry Birds Game का यह गेम AR version है जिसको मोबाइल में नहीं आप अपने बेडरूम में खेल सकते हैं बेड पर या फर्श पर। इस गेम को भी आप जैसे ओपन करेंगे एक खाली ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है और जैसी स्क्रीन पर टाइप करेंगे और जितने भी एंग्री बर्ड्स और उनके घर हैं वह आपके बेड पर ही आपके रूम में फर्श पर बन जाएंगे और आप ए आर गेम का मजा ले सकते हैं इस गेम को खेल कर।

AR Angry Birds Game: 

Download

Leave a Comment