Top 5 Android Apps List In This Month – Hindi

Top 5 Android Apps List In This Month – Hindi। हेलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी के लिए लेकर आया हूं Top 5 Android Apps जो काफी ज्यादा उपयोगी हैं  और लेटेस्ट भी। इन सभी Android Apps को इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन का यूज़ करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर कर सकते हैं।

1. Battery Guru App:

Battery Guru App:

Battery Guru App: यह App आपकी बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकता है अगर आप इस एप्लीकेशन को सही से इस्तेमाल करें तो। इस App में वो सभी फीचर्स मिल जाते हैं, और वह सभी टिप्स भी मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप अपनी बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। अगर यह एप्लीकेशन आपके फोन में है तो नोटिफिकेशन में आपको यह बताएगा कि, आपकी बैटरी इस वक्त कितनी बची है और कितने घंटे तक चलेगी और आपके बैटरी का टेम्प्रेचर कितना है।

इसके अलावा यहां पर रिमाइंडर भी मिल जाता है जिसको इस्तेमाल करके आप अपने फोन को सही वक्त पर चार्ज कर सकें और ओवर चार्ज भी ना हो इसके। इसके अलावा बैटरी से जुड़ी यहां पर काफी सारी टिप्स भी आपको मिल जाती हैं, और यहां पर आपको Saving Mode, Sleep Mode, Own Mod, जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिसको यूज़ करके आप अपनी बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

Download

2. Red App:

Top 5 Android Apps List In This Month - Hindi

Red App: इस App में आपको रेड ब्लू ग्रीन (Red Blue Green) कलर करेक्शन जो मिलता है वह काफी ज्यादा कमाल का है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को एडिट करके उसमें कलर इफेक्ट डाल सकते हैं।

स्पेशली यह ऐप कलर कलर इफेक्ट एडिटिंग के लिए है जहां पर आप अपने फोटो को प्रोफेशनली एडिट कर सकते हैं और आप कलर्स की लेयर भी ऐड कर सकते हैं, और काफी सारे कलर्स के आपको पैटर्न भी मिल जाते हैं। अगर आप किसी फोटो में रेड ब्लू ग्रीन के शैडो (Shadow) लगाना चाहते हैं तो इस App की मदद से आप कर सकते हैं।

Download

3. Spark Post App:

Spark Post App:
 
Spark Post App: यह App स्पेशली उन लोगों के लिए है जो लोग इंस्टाग्राम पर ग्रो (Grow) करना चाहते हैं और काफी प्रोफेशनल दिखना चाहते हैं, और हर रोज स्टोरी या पोस्ट करते हैं। इस App में आपको इंस्टाग्राम के स्टोरी के टेंपलेट्स काफी सारे मिल जाते हैं जिसमें से कुछ फ्री है और कुछ प्रीमियम भी है।

अगर आप इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हैं और कोई भी ब्रांड आपको स्टोरी के लिए अच्छे पैसे भी देता है तो यह App आप जरूर यूज़ करें,

और मैं आपको मशवरा दूंगा कि आप प्रीमियम वर्जन ही यूज करें। इस App में काफी सारे टेंपलेट तो मिल ही जाते हैं और साथ ही साथ आप काफी अच्छे से कस्टमाइज भी कर सकते हैं, और कस्टमाइज करने के लिए आपको इस App में काफी सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Download

4. SKEDit App:

SKEDit App:

SKEDit App: यह App काफी ज्यादा यूज़फुल है जिसकी मदद से आप शेड्यूल बना सकते हैं अपने Email S.M.S, Call , और WhatsApp Message का भी। अगर आप चाहते हैं कि आपको आज रात के 12:00 बजे किसी को बर्थडे विश करना हैWhatsApp पर या S.M.S, पर या फिर Call पर तो इस App की मदद से आप एक शेड्यूल बना सकते हैं।

जिसके बाद वह App ऑटोमेटिक वहां मैसेज भेज देगा जिस व्यक्ति को आप भेजना चाहते हैं,WhatsApp के थ्रू Email या S.M.S. या फिर Call के थ्रू। एक बात का ध्यान रखें यह App तब ही वर्क करेगा जब आपका स्मार्टफोन अनलॉक होगा,  इसलिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से लॉक स्क्रीन को हटा देना है।

Download

5. Nyx App

Nyx App:

Nyx App: यह App दरअसल एक Music Player है लेकिन यह बाकी Music Player से बिल्कुल अलग है और काफी यूनीक फीचर्स भी मिल जाते हैं। सबसे पहली चीज यह काफी लाइट है और इंटरफ़ेस काफी आसान है, और जब भी आप किसी भी Music को सुनते हैं तो यहां पर आपको विजुअल (Visualizer) भी दिखाई देता है जिसको आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं और कलर भी बदल सकते हैं।

इसके अलावा इसमें स्पेशली 3D साउंड का भी फीचर दिया है जिसकी मदद से आप किसी भी गाने (Song) को आप 3D में सुन सकते हैं। और आप चाहे किसी भी सॉन्ग की स्पीड को घटा या बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा आप एक रिमाइंडर भी लगा सकते हैं जिसका नाम है Sleep Mode अगर आप सॉन्ग सुनते सुनते सो जाएंगे तो Music Player अपने आप ही बंद हो जाएगा।

Download

Leave a Comment