Best New Android Apps

दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं Best New Android Apps जो एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने का अनुभव ही बदल देगा। कुछ ऐसे Android Apps भी शामिल हैं जो कमाल की Android Tricks का काम करेंगे। इन सभी Android Apps को आप प्ले स्टोर से फ्री में Download कर सकते हैं।

Best New Android Apps

Bridge App:

Best New Android Apps

Bridge App: इस ऐप की मदद से आप अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि आप एक मोबाइल अपने पास रखते हैं और दूसरा मोबाइल अपने ऑफिस या घर पर रखते हैं, ऐसे में आप उस घर पर या ऑफिस में रखे हुए फोन को भी अपने प्राइमरी फोन से मैनेज कर सकते हैं.

उस फोन में जो भी नोटिफिकेशन आएंगी वह आप अपने प्राइमरी फोन में भी देख सकते हैं और आप उन नोटिफिकेशन पर एक्शन भी ले सकते हैं यानि के रिप्लाई भी कर सकते हैं, जैसे कि किसी ईमेल का रिप्लाई WhatApp मैसेज का रिप्लाई या किसी वेब पेज ओपन करना है तो भी आप अपने प्राइमरी फोन से कर सकते हैं।

सीधी भाषा में कहूं तो आप एक ही फोन से दो फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत ही आसानी से ।

बस इस ऐप को आप दोनों ही मोबाइल में एक्टिवेट कर दीजिए और दोनों ही मोबाइल में एक ही ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाइए, और आप चाहे मल्टीपल मोबाइल या कंप्यूटर में भी यूज कर सकते हैं। आप कभी भी किसी भी टाइम किसी भी डिवाइस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

इस App में देखें Movies अपने पार्टनर के साथ: Download करें

Download

Best New Android Apps

Sh-ort App:

Best New Android Apps

Sh-ort App: यह एक Link Shortner एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी URL को शॉर्ट बना सकते हैं और लोगों को शेयर कर सकते हैं, साथ ही आप ट्रैक कर सकते हैं की उस लिंक पर कितने लोगों ने क्लिक किया है और जिन लोगों ने क्लिक किया है उनकी लोकेशन क्या है यानी कि किस किस देश से यूजर ने क्लिक किया है।

यह सभी के लिए उपयोगी होगा और उन लोगों के लिए भी जो लोग अपने सोशल मीडिया की पोस्ट/ वीडियो को शेयर करते लोगों को या कोई रेफरल लिंक (Refferal Link) WhatsApp पर शेयर करता है, तो आप उस लिंक को इस ऐप की मदद से Short Link बनाकर शेयर कर सकते हैं।

Download

Free Call App

Best New Android Apps

Free Call App: इस ऐप की मदद से आप किसी को भी एक फेक नंबर से कॉल कर सकते हैं डायरेक्टली उसके मोबाइल नंबर पर और बिल्कुल फ्री में।

बस इस ऐप को खोलना है और Login /Signup करने की भी जरूरत नहीं है, सिंपली आपको उसका मोबाइल नंबर डायल करना है और कॉल कर देना है, उसके पास जिस नंबर से कॉल जाएगी वह नंबर इंटरनेशनल नंबर होगा। लेकिन ध्यान दें कॉल करने के लिए आपको क्रेडिट (Credit) की जरूरत पड़ेगी और पहली बार आपको सिर्फ हजार क्रेडिट (Credit) फ्री मिलते हैं ।

और इंडिया में एक कॉल के लिए 998 Credits खर्च करने होंगे लेकिन यहां पर आप स्पिन (Spin) कर सकते हैं और Spin में जितने नंबर आएंगे उतने ही क्रेडिट आपको मिल जाएंगे, और आप 150 बार Spin कर सकते हैं। इसके अलावा अपने दोस्तों को भी इस ऐप को शेयर करके क्रेडिट कमा सकते हैं, एक दोस्त को शेयर करने पर 5000 से 10000 तक क्रेडिट मिल सकते हैं।

और Ads देख कर भी क्रेडिट (Credit) कमा सकते हैं और अगर आप क्रेडिट खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ ₹80 में 25000 Credits मिल जाते हैं।

Credits इखट्टा करने के बाद अपने दोस्तों को एक फैक नंबर से कॉल करके उनके साथ मस्ती कर सकते हैं, मजाक कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान दें इस ऐप का दुरुपयोग बिल्कुल भी ना करें! इस ऐप को बस मस्ती मजाक के लिए ही उपयोग करें।

जानें क्या WhatsApp Call Record होती है?

Download

Just a Line App:

Best New Android Apps

Just a Line App: यह उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर स्टोरी डालते हैं खुद की वीडियो बनाकर या किसी भी चीज की शार्ट वीडियो बनाते हैं।

इस ऐप की मदद से वीडियो बनाने के दौरान आप AR (Augmented reality) Drawing कर सकते हैं जो देखने में काफी कमाल का लगता है आपको जितनी अच्छी क्रिएटिविटी आती है वह आप ड्रॉइंग करके शॉर्ट वीडियो में क्रिएटिविटी कर सकते हैं और शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं ।

ए आर ड्राइंग (AR Drawing) करने के बाद ऐसा लगता है कि आपने वीडियो में या मोबाइल पर ड्राइंग नहीं की है बल्कि आपने उस ऑब्जेक्ट पर या उस व्यक्ति के आसपास ड्राइंग की है जिसका आप वीडियो शूट कर रहे हैं।

Download

How To Activate DND In Jio?

Virtual Android App:

Best New Android Apps

Virtual Android App: यह एक बहुत ही कमाल का एप है। आप इस ऐप की मदद से अपने एंड्रॉयड फोन में दो एंड्रॉयड फोन का मजा ले सकते हैं। यानी के इस ऐप को इंस्टॉल करने का मतलब यह है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन में एक सेकेंडरी OS / ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर रहे हैं।

जी हां और वह सेकेंडरी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7 का है और देखने में ऐसा लगता है कि आप एक ही फोन में एक प्राइमरी OS इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके अलावा एक दूसरा मोबाइल एंड्राइड 7 पर रन कर रहा है एक ही मोबाइल के अंदर।

जहां पर आपको एक अलग से दूसरा Play Store मिल जाता है और उसमें आप दूसरे Gmail से लॉगिन कर के अलग-अलग एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

सीधी भाषा में बोलूं तो आप अपने पूरे फोन को क्लोन कर सकते हैं सभी Apps और files को आप इम्पोर्ट कर सकते हैं कॉपी कर सकते हैं। एक आपका primary mobile और इस मे ही एक दूसरा OS Android 7 होगा जो दो मोबाईल की तरह काम कर सकते हैं सब कुछ डबल होगा system apps भी डबल होंगे ।

Download

Leave a Comment