इस पोस्ट में हम जानेंगे Mobile Data Kaise Save Kare? – 6 टिप्स इस्तेमाल करो और डाटा बचाओ इंटरनेट का डाटा कैसे बचाएँ How To Save data
दोस्तों आज कल हमें हर दिन 1.5GB Data मिलता है और वो भी कम पड़ जाता है ऐसे में मैं आपके लिए कुछ टिप्स & ट्रिक्स ले कर आया हूँजिसकी मदत से आप काफी हद तक डाटा बचा सकते हैं,
Mobile Data Kaise Save Kare ?
आए जानते हैं टिप्स No, 1
सब सब से पहले अपने फ़ोन का System Auto Update की सेटिंग बदल दीजिए क्यों की जब
System Auto Update मोड पर होता है तब आपको पता भी नहीं चलता है की आपका डाटा कितना खर्च हो गया है क्यों की System Update कभी कभी 1GB से ज़ादा भी होता है,
आप मोबाइल की सेटिंग में जाएं उसके बाद About Phone में जाएं फिर System Update में जाएं अब आपको राइट साइड में 3 डॉट पर जाना है वह आपको दिखेगा Update Settings उस पर क्लिक करें अब Download using mobile data को बंद [Disable] कर दें याद रखें हर फ़ोन की सेटिंग अलग अलग होती है ये सेटिंग्स रेडमी फ़ोन की है,
टिप्स No. 2
Play Store में जाएं लेफ्ट साइड में ऑप्शन में जाएं उसके बाद Settings में जाएं अब यहाँ पर आपको दिखेगा Auto-update apps इस पर क्लिक करें Over Wi-Fi Only पर टिक लगा कर Done कर दीजिये,
ऐसा करने से आपके मोबाइल Automatic Apps update नहीं होंगे मोबाइल डाटा से और आपका डाटा भी बचेगा,
टिप्स No. 3
अगर आप WhatsApp ज़ादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये सेटिंग्स कर लेनी चाहिए व्हाट्सप्प की सेटिंग्स में जाएं उसके बाद Data and storage usage में जाएं अब आपको When using mobile data पर क्लिक करना है यहाँ पर Photos Videos Audios Documents इन सब पर टिक लगा हुआ है यानी के चेक मार्क उसको हटा जिये और Ok पर क्लिक कर दीजिये अब आपके व्हाट्सप्प में जो भी फ़ालतू की फाइल आयंगी वो खुद से डौन्लोड नाही होंगी और आपका डाटा भी बचेगा Photos Videos Audios Documents इन सब फाइल को आप मैनुली डाउनलोड कर सकते हैं।
टिप्स No. 4
अगर आप TikTok ज़ादा इस्तेमाल करते हैं videos देखते हैं या बनाते हैं और आपका 1,5 Gb एक दिन में कम पड़ जाता है तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएगी सब से पहले आप TikTok नए version में अपडेट कर लें उसके बाद निचे Me पर क्लिक करें अब राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें यहाँ पर आपको दिखेगा।
Clear cache उस पर क्लिक कर के क्लियर कर दीजिये अब आप अपना फ़ोन एक बार Restart कर दीजिये फ़ोन ों होने के बाद फिर से TikTok में इस हिंपाज पर आ जायें और आपको एक नया फीचर दिखने लगेगा Data saver इस पर क्लिक कर के Data saver को ऑन कर दीजिये अब आप वीडियो देखेंगे तो उसका Resolution Low Quality में होगा और आपकी डाटा भी कम खर्च होगी,
टिप्स No. 5
अगर आप Youtube ज़ादा देखते हैं और आपकी डाटा बहुत जल्दी खत्म होजाती है तो एक काम करना होगा यूट्यूब एक Lite version लांच किया था जिसका नाम है YouTube Go जिसमे आप वीडियोस लॉव क्वालिटी में देख भी सकते हैं जिसका resolution कम होगा और डाउनलोड कर के Offline भी देख सकते हैं Low Quality में जिसकी मदत से आपका डाटा काफी हद तक बचेगा लेकिन इसमें Like Dislike Comment जैसे फीचर नहीं मिलते हैं,
टिप्स No. 6
सब से बड़ी बात ये है ये सब करने के बाद भी डाटा ज़ादा होता है जिसका कारन ये है हमारे फ़ोन में ऐसे बहुत से ऍप्लिकेशन्स होते हैं जिन ऍप्लिकेशन्स का इंटरनेट से कोई भी लेना देना नहीं होता है तब भी वो Apps बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और हमारा डाटा खत्म होता रहता है इसके लिए मैं आपको एक बता रहा हु जिसका नाम है Internet Guard इस App Play Store से इनस्टॉल कर लीजिये और अपने फ़ोन में ओपेन करें अब यहाँ पर उन सब ही Apps का मोबाइल डाटा इंटरनेट बंद कर सकते हैं जिन Apps का इंटरनेट से कोई लेना देना नहीं होता है ऐसे में आपका मोबाइल डाटा कुछ हद तक बचेगा।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के शेयर ज़रूर करें
Wow super