5 Best Android Apps Of May 2020: Photo Editior App। दोस्तों आज की 5 Best Android Apps Of May 2020 की लिस्ट में काफी कमाल ऐप्लकैशन शामिल हैं जिसमे Photo Editior, और Video Editior, भी शामिल हैं जो बिलकुल नई Apps हैं।
Table of Contents
1. Footej Camera 2 App:
Footej Camera 2 App: यह एक Pro Camera है अगर आप एक ऐसे Camera की तलाश में है जिसमें आपको काफी सारे प्रो फीचर मिले तो यह ऐप आप जरूर ट्राई करिएगा। इस Camera App में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे के?
Features:
- White Balance Control,
- Auto,
- Exposer,
- Daylighit,
- cloudy,
- Burst,
- HDR,
- Slow motion,
- Raw,
- High FPS, T
- ime-lapse,
इसके अलावा स्क्रीन पर Shutter, ISO, और FPS डिटेल्स भी देख सकते हैं।
2. InstaSquare App:
InstaSquare App: यह एक सिंपल और एक बहुत ही आसान Photo Editing App है। जिसकी मदद से आप अपने फोटो को आसानी से कुछ ही सेकंड में Edit कर सकते हैं। इसमें आपको Editing के लिए काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आज के वक्त में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं सब से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट चीज़ है Drip Effects ।
ये भी पढ़ें: WhatsApp Messenger Room कैसे इस्तेमाल करते हैं
All Features:
- Collage,
- Drip Effects,
- Sketch,
- Spiral,
- Double Expsure,
- Mirror,
इसके आलावा इसमें वो सब ही फीचर्स हैं जो एक Photo Editing App में होते हैं।
तो इन सभी फीचर की मदद से आप किसी भी Photo को Edit करके इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
3. Touch Protector App:
Touch Protector App: यह टच प्रोटेक्टर है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन की टच को ब्लॉक कर सकते हैं जिसके Touch Screen काम करना बंद कर देगी।
कभी-कभी क्या होता है दोस्तों आप अपने स्मार्टफोन किसी बच्चे के हाथ में देते हैं तब हो सकता है वह गलती से कोई एप्लीकेशन ओपन कर दे, या किसी को कॉल लगा दे, या फिर आपके WhatsApp को ही ओपन कर दे ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन की Screen Touch को ब्लॉक कर सकते जिसके बाद कोई भी आपके फोन की स्क्रीन को टच करेगा तो आपका फोन काम नहीं करेगा।
इस App में आपको काफी सारे फीचर मिलते हैं स्क्रीन टच को ब्लॉक करने के लिए Shake Locking जिसकी मदद से आप अपने फोन को Shake करेंगे यानि के हिलेंगे थोड़ा तब आपके फोन के Touch Screen ब्लॉक हो जाएगा और दोबारा से Shake करेंगे तब Touch Screen अनब्लॉक हो जाएगा।
इस ही तरह से प्रॉक्सिमिटी सेंसर जब आप कवर करेंगे तब आपके Touch Screen ब्लॉक हो जाएगी और दोबारा से जब आप प्रॉक्सिमिटी सेंसर को कवर करेंगे तब अनब्लॉक हो जाएगी। इसके आलावा Touch Screen Block Unblock करने के लिए काफी सरे फीचर्स मिल जाते हैं इस App में।
4. AirVid Video Editing App:
AirVid Video Editing App: यह एक बहुत ही आसान Video Editing App है जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को Edit कर सकते हैं। स्पेशली ये Video Editing App TikTok Videos, Instagram Story, या WhatsApp Status, बनाने के लिए है। यहां पर आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे के। Edit में मिलते हैं Slow Motion, Fast Forward, Rotate, Flip, Volume Increaser, Copy,
बाकी के Features:
- Filters,
- Frame,
- Text,
- Music,
- Transition,
- Ratio,
- Speed,
यह एप्प काफी ज्यादा उपयोगी होगा अगर आप कम समय में किसी भी Video को बहुत ही अच्छी तरह से Edit करना चाहते हैं तो Airvid App को इस्तेमाल जरूर करिएगा।
5. Filter Box App:
Filter Box App: यह एप्लीकेशन मदद करता है आपके फोन में आने वाले सभी नोटिफिकेशन को कस्टमाइज करने में।
इस App की मदद से आप नोटिफिकेशन को Filters कर सकते हैं यह जान सकते हैं कि आपके फोन में कितनी नोटिफिकेशन आ रही है और किस App की कितनी नोटिफिकेशन है। और आप चाहे किसी भी नोटिफिकेशन को सेव करके रख सकते हैं ब्लॉक भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी भी एप्लीकेशन की नोटिफिकेशन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं या आप चाहते हैं कि कौन सी नोटिफिकेशन आपके होम स्क्रीन से हाइड (Hide) हो जाए कुछ घंटे के लिए या हमेशा के लिए तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।
very nice sir