5 Best New Android Apps June 2020

इस महीने के 5 Best New Android Apps June 2020 में हम लेकर आए हैं आपके लिए 5 बेस्ट नए एंड्रॉयड एप्लीकेशन जो काफी ज्यादा उपयोगी होंगे। वैसे तो सभी एप्लीकेशन काफी ज्यादा अच्छे और उपयोगी हैं, लेकिन इनमें से आपको कौन सा एप्लीकेशन सबसे ज्यादा पसंद आता है यह देखने वाली बात है। तो आइए देखते हैं आज के लिस्ट के हमारे 5 बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन जून 2020  

5 Best New Android Apps

1. Say Namaste App: 

Say Namaste App: यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जो कि मेड इन इंडिया है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यहां पर आप बिना रजिस्ट्रेशन (Sign up)  किए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। ऑफिस के लिए मीटिंग करना चाहिए, या फिर स्टडी करना चाहे, वह इस ऐप की मदद से कर सकते हैं, बिलकुल सिंपल सा इंटरफेस है इस ऐप को ओपन करना है।

WhatsApp Numbers हुए लीक, जानें कहीं आपका तो नहीं हुआ?

अगर आप मीटिंग अगर आप नयी मीटिंग बनाना चाहते हैं तो  CREATE NEW MEETING  पर क्लिक करके मीटिंग बना सकते हैं और मेंबर को आईडी और मीटिंग पासवर्ड शेयर कर के मीटिंग कर सकते हैं। अगर मीटिंग ज्वाइन करना चाहते हैं तो  JOIN EXISTING MEETING  पर क्लिक करिये, आईडी और मीटिंग पासवर्ड डालिए और मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप 50 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं इस एप्लीकेशन का दावा है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इंक्रिप्टेड है।

   Say Namaste App:   
Download

2. Snapmod App:

Snapmod App: इस एप्लीकेशन से आप किसी भी स्क्रीनशॉट को किसी भी मोबाइल मॉडल के फ्रेम में ऐड कर सकते हैं। कई बार क्या होता है,
हमें स्क्रीनशॉट लेकर वीडियो में या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर दिखाना होता है तो काफी भद्दे लगते हैं लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से आप स्क्रीनशॉट को किसी भी मोबाइल के मॉडल में लगा सकते हैं, देखने में बिल्कुल प्रोफेशनल लगता है।

और इस एप्लीकेशन में काफी सारे मोबाइल मॉडल हर कंपनी के हर ब्रांड के अलग-अलग फ्रेम आपको मिल मिल जाते हैं। और फ्रेम के बैकग्राउंड में आप चाहे कोई कलर लगाना तो वह आप लगा सकते हैं, या फिर आप चाहे उस फ्रेम को PNG भी बना सकते हैं।

   Snapmod App:  

3. Always On Edge App:

Always On Edge App: यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा कमाल का भी है और उपयोगी भी है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के नौच (Notch) या फिर कैमरे के चारों ओर लाइट विजिट लगा सकते हैं जो देखने में काफी कमाल का लगता है

WhatsApp Hide Dp Kaise Dekhe? हिंदी में: व्हाट्सएप हाईड Dp कैसे देखें?: क्या ये मुमकिन है?

आपके स्मार्टफोन में नोच (Notch) नहीं है या कैमरा राइट या लेफ्ट में है तब भी आप अपने कैमरे के चारों और लाइट विजिट को लगा सकते हैं। और काफी सारी कस्टमाइजेशंस भी मिल जाती है और काफी सारे कलर भी आप लगा सकते हैं। जब भी आपको कोई कॉल आएगा या नोटिफिकेशन आएगी या आप मोबाइल चार्जिंग पर लगाएंगे तो कैमरे और Notch के चारों और वह लाइट जलेगी और चलती रहेगी।

WhatsApp Online Notifications के लिए एप डाउनलोड करें

    Always On Edge App:    

4. Automatic scroll App:

Automatic scroll App: यह एप्लीकेशन आज की लिस्ट का सबसे ज्यादा कमाल का एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोन को आउटो स्क्रोलिंग मोड (Auto Scrolling Mode)
को इनेबल कर सकते हैं। बस सिंपल इस ऐप को ओपन करके सभी परमिशन दे देनी है उसके बाद आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर आइकनट्रिगर शो हो जाएगा।

अगर आपको स्क्रोलिंग डाउन (Scroll Down) करना है तो आप डाउन पर क्लिक करिए ऑटोमेटिक डाउन होता रहेगा इस ही तरह से आप स्क्रोल अप  (Scroll up)भी कर सकते हैं। अगर आप कोई चीज इंटरनेट पर पढ़ रहे हैं तो आपको स्क्रोल डाउन (Scroll Down) बार-बार करने की जरूरत नहीं होगी ऑटोमेटिक होता रहेगा।

   Automatic scroll App:   

5. Computer Launcher App:

Computer Launcher App: यह एक लॉन्चर है और बहुत ही मजेदार है जिसकी मदद से इस लॉन्चर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर का लुक (Look) दे सकते हैं। जैसे ही आप इस लॉन्चर को अप्लाई कर देंगे अपने फोन में वहां पर आपको Windows 10 की तरह लुक (Look) दिखाई देगा जहां से आप Windows Icon पर क्लिक करेंगे तो आपके कुछ एप्लीकेशन विंडोज की तरह ओपन हो जाएंगे This PC पर क्लिक करेंगे वहां पर आपका फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा जैसे कंप्यूटर में ओपन होता है।

इस ही तरह से यहां पर जितने भी फीचर है उनको आप यूज कर सकते हैं जैसे की कंप्यूटर में इंटरफ़ेस देखने को मिलता है, साथ ही साथ ये एक Dark Theme Launcher है जो ब्लैक में देखने में काफी कूल लगता है। तो इस लांचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन का लुक (Look) Windows10 कंप्यूटर की तरह दे सकते हैं।

   Computer Launcher App:    
Download

हमारी YouTube वीडियो भी देखें 

Leave a Comment