Whatsapp chat lock kaise kare | WhatsApp Chat लॉक कैसे करें?

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे WhatsApp Chat लॉक कैसे करें?, (Whatsapp chat lock kaise kare?)। एक बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाले हैं जिससे की आप अपनी वॉट्सऐप चैट लॉक कर सकते हैं।

अगर आप भी Whatsapp chat lock karna चाहते  हैंबिना किसी को पता चले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं Whatsapp chat lock kaise kare बिना किसी को पता चले जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही अच्छे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसका यूज़ करके आप और किसी भी app lock को इस्तेमाल करना भूल जाएंगे और हमेशा इसे ही तरीके को इस्तेमाल करेंगे। तो चलिए जानते हैं, Whatsapp chat lock kaise kare?।

Whatsapp chat lock kaise kare | WhatsApp Chat लॉक कैसे करें?

whatsapp chat lock kaise kare 1

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाते हैं क्योंकि उसमें आपके कुछ निजी चीजें शामिल होती हैं जिन्हें आप नहीं चाहते कोई और देखें इसलिए आप वहाँ लॉक लगाते हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आप से आपका फ़ोन मांगते हैं और आपका whatsaap check करने की कोशिश करते हैं जब वह आपका व्हाट्सएप ओपन करते हैं तो उन्हें पता लग जाता है की आपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा रखा है जिससे वो आपके सामने जिद करते हैं और आप से जिद करके या इमोशनल ब्लैकमेल करके आप से आपका व्हाट्सएप खुलवा लेते हैं।

लेकिन अब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको यहाँ एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप पर लॉक लगा सकते हैं वो भी ऐसा जिससे किसी को पता ही नहीं चलेगा कि आपने अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा रखा है और बड़े ही आसानी से आप अपनी निजी चीजों को खुफिया रख सकते हैं।

Whatsapp chat lock kaise kare जानने के लिए नीचे पढ़ें,

Whatsapp chat lock kaise kare | WhatsApp Chat लॉक कैसे करें?

Oops! AppLock

Whatsapp chat lock करने के लिए आपको एक Oops AppLock App की जरूरत पड़ेगी बस आपको उस app को Download कर लेना है और उसकी मदद से आप अपनी Whatsapp chat आसानी से lock कर सकते हैं बिना किसी Lock Screen के, यह एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने Whatsapp पर लॉक लगा रखा है मतलब स्क्रीन पर लोग पैटर्न या डिजिट्स नंबर शो नहीं होंगे मतलब lock screen जैसा interface दिखाई नहीं देगा।

इस ऐप की खास बात यही है कि इसे इस्तेमाल करने से पता ही नहीं चलता कि लॉक लगा हुआ है अगर आप इसका इस्तेमाल करके व्हाट्सएप पर लॉक लगाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे आपकी स्क्रीन में कोई खराबी हो गई है या आपका app खराब हो चुका है क्योंकि screen एक दम ब्लैक हो जायेगी और वो इंसान जो की आपका व्हाट्सएप खोलना चाह रहा था उसे ऐसा लगेगा की सचमुच आपके व्हाट्सएप में कोई खराबी हुई है इसलिए वो खुल नहीं पा रहा है।

लेकिन वो यह नहीं जा पाएगा कि आपने उसमें लॉक लगा रखा है लॉक लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको इस ऐप जिसका नाम है Oops! AppLock उसेयहाँ download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।

Oops! AppLock Download

डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ऑन करेंगे तो ये आपसे जो भी पर्मिशन मांगे आपको उन permission  को allow  कर देना है  उसके बाद आपके सामने आपसे जो भी आप पासवर्ड डालना चाहते हैं वो डालने को कहा जाएगा आपको अपना password सेट करना है।

इस ऐप का पासवर्ड और बाकी सारे App lock के password से बहुत ही अलग है क्योंकि इसमें कोई भी बटन या नंबर नहीं मांगा जाता है इसमें आपको अपने volume buttons का एक कोड बनाना होगा, यहाँ हम आपको अच्छे से समझाते हैं जैसे कि, वॉल्यूम अप (Volume -Up) और वॉल्यूम डाउन (Volume-Down बटन इन दोनों बटनों की मदद से आप एक पैटर्न बना सकते हैं जैसा कि हम यहाँ नीचे आपको बता रहे हैं उदाहरण के लिए आप सेलेक्ट कर सकते हैं,

(volume up button, volume down button ) (volume down button, volume up button )

या फिर,

(volume up button, volume down button, volume up button, ) 

इस तरह से अलग अलग कोड या पैटर्न बना सकते हैं मतलब एक मैथड सेट कर सकते हैं कि इस तरीके से अगर आप अपने volume buttons  को दबाएंगे तो आपका lock खुल जायेगा बाकी कोई दूसरा व्यक्ति अगर आपका App खोलने की कोशिश करेगा तो उसे सामने सिर्फ एक ब्लैक स्क्रीन दिखाई देगी लेकिन सिर्फ आप जानते हैं की इसे किस तरह से खोलना है आपको बस उस टाइप के volume बटन दबाने होंगे जिस तरह से आपने ऐप ओपन करने के दौरान सेट करें होंगे और आपका WhatsApp खुल जाएगा।

Whatsapp chat lock kaise kare | WhatsApp Chat लॉक कैसे करें?

इस App में 3 प्रकार के लॉक मिलते हैं

  • Black – अगर ये सिलेक्ट करते हैं तो WhatsApp Lock होने पर स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी।
  • Transparent – ये सिलेक्ट करते हैं तो WhatsApp Lock होने पर सभी चैट दिखेगी, लेकिन कोई किसी भी चैट में घुस नही सकता है, क्योंकि पूरी तरह से सक्रीन ब्लॉक होगी, टच काम नहीं करेगा।
  • Custom – इस की मदद से आप WhatsApp Lock या किसी भी एप की लॉक स्क्रीन पर किसी भी फोटो को लगा सकते हैं गैलरी से।

आप इसमें व्हाट्सएप के अलावा और भी दूसरे applications पर लॉक लगा सकते हैं लॉक लगाने के लिए ऐप ओपन करते समय आपको वही method सेट करना है अपना जो आप डालना चाहते हैं और फिर उसके बाद आपको बस जिस भी ऐप पर लॉक लगाना है उस App को सेलेक्ट कर लेना है और ऊपर लॉक के बटन को ऑन कर देना है।

आप इसमें ऐप्स पर लॉक लगाने के साथ साथ स्क्रीन पर भी लॉक लगा सकते हैं मतलब आप अपनी मेन स्क्रीन भी लॉक कर सकते हैं इसी तरीके से, इसमें आपको ये ऑप्शन भी मिल जाता है।

इसमें आपको एक ऑप्शन और मिलता है जिससे आपकी स्क्रीन ऑफ होने के बाद अगर ऑन होती है तो जिस भी ऐप पर स्क्रीन ऑफ हुई थी उस एप पर दोबारा से लॉक लग जाएगा।

ये बहुत ही आसान तरीका है ऐसी हालत में जब आप अपने ऐप के अंदर कोई भी ऐक्टिविटी कर रहे हैं और आपके सामने कोई आ जाए तो आप उसे बंद कर सकते हैं आसानी से बस आपको अपने लोग बटन को दबा देना है और आपकी स्क्रीन ऑफ हो जाएगी।

अब दुबारा अगर स्क्रीन ऑन करना चाहेंगे आपके सामने या फिर दूसरा इंसान आपकी स्क्रीन ऑन करेगा आप से फ़ोन लेकर तो उस एप में लोक लग जाएगा जिससे कि उसे वही शो होगा कि आपकी स्क्रीन खराब हो चुकी है या आपका फ़ोन खराब है या फिर आपका व्हाट्सएप या वो जो भी ऐप्लिकेशन को खोल रहा है वो खराब हो चुका है।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

Best Chat Locker For WhatsApp

Oops! AppLock WhatsApp के लिए best chat locker app है।

App To Hide WhatsApp Chat In Hindi

Oops! AppLock app व्हाट्सएप चैट hide करने का एक बेहतरीन Application है।

How To Set Password In WhatsApp Without Any App In Hindi

बिना किसी App के WhatsApp में Password सेट करने का option आपको खुद WhatsApp app के अंदर ही मिल जाता। आपको बस setting में जाकर (account) वाले ऑपशन के अंदर privacy पर क्लिक करना है, वहाँ सबसे नीचे आपको fingerprint lock का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको “unlock with fingerprint” को on कर देना है, अब आपके whatsapp में बिना किसी app के lock लग जएगा।

निष्कर्ष

तो उसमें हमने आपको मतलब Whatsapp chat lock kaise kare का ऐसा तरीका बताया है जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप चैट lock कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा की आपने अपने व्हाट्सएप में लॉक लगा रखा है।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई ये जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपकी इससे किसी भी प्रकार की सहायता हुई है तो हमारी इस पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर करके हमारा समर्थन करें।

धन्यवाद

Leave a Comment