Useful New Android Apps July 2020, हेलो दोस्तों हमेशा की तरह इस हफ्ते भी आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ Useful New Android Apps |
नए एंड्रॉयड एप्लीकेशन जो काफी ज्यादा उपयोगी होंगे और आपके स्मार्टफोन को और भी ज्यादा स्मार्ट बना देंगे। यह सभी एप्लीकेशन बिल्कुल नए हैं, जिसमें से एक ऑफलाइन गेम भी शामिल है। चलिए जानते हैं आज के इस हफ्ते के वह कौन से Useful New Android Apps हैं ।
Table of Contents
Useful New Android Apps
1. FileShareTool App:
FileShareTool App: यह एप्लीकेशन चाइनीज SHAREit का अल्टरनेटिव है जोकि एक इंडियन File Transfer App है। इस App की मदद से आप SHAREit की ही तरह किसी दूसरे स्मार्टफोन में पाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे की फोटो, वीडियो, APK File, या किसी भी तरह की कोई फाइल दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि ये इंडियन File Transfer App चाइनीज़ SHAREit से भी ज्यादा फास्ट File Transfer करता है।
यहाँ देखें 5 और हैं नए एंड्राइड एप्स Top 5 Android Apps
2. Who Touch My Phone App:
Who Touch My Phone App: यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा आप सभी के लिए। इस एप्लीकेशन को अगर आप अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर देते हैं, उसके बाद आपके स्मार्टफोन को आप या आपके अलावा कोई भी टच करेगा, तब यह एप्लीकेशन उस व्यक्ति का फोटो कैप्चर कर लेगा, जितनी बार भी आपके फोन को अनलॉक किया जाएगा या अनलॉक करने की कोशिश की जाएगी, उतनी ही बार यह एप्लीकेशन फ्रंट कैमरे से फोटो कैप्चर करता रहेगा।
और आप इस एप्लीकेशन में जाकर यह देख सकते हैं आपका स्मार्टफोन कितनी बार अनलॉक हुआ है, और किस-किस ने आपके स्मार्ट फोन को अनलॉक किया है, या फिर किस किस ने आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करने की कोशिश की। क्योंकि उन सभी के फोटोस भी टाइम और डेट के साथ दिख जायँगे इस App में।
3. Arc Launcher:
Arc Launcher: यह एक लांचर है अगर इस लांचर को आप अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर देते हैं उसके बाद आपके स्मार्टफोन का लुक काफी यूनिक दिखने लगेगा। यहां पर आपको काफी सारी कस्टमाइजेशंस मिल जाती हैं और काफी सारे थीम मिल जाते हैं, और वॉलपेपर भी मिल जाते हैं। साथ ही साथ आपको Hide एप्लीकेशन के ऑप्शन भी मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप किसी भी App को Hide कर सकते हैं। और इस लांचर में जितने भी वॉलपेपर और थीम स्टाइल हैं वो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव हैं, और काफी ज्यादा स्ट्य्लेश भी हैं।
4. Moj App:
Moj App: यह चाइनीज़ TikTok का अल्टरनेटिव है जो कि इंडियन ShareChat App की तरफ से ही लांच किया गया है हाल ही में। Moj App ने एक रिकॉर्ड बनाया था पहले ही दिन में 1 मिलियन डाउनलोड करने का, और अभी यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन में आप TikTok की तरह वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
और बाकी लोगों की वीडियोस भी आप TikTok की तरह यहां पर देख सकते हैं। यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में काफी सिंपल और आसान है जैसा कि tikTok लेकिन TikTok जैसे यहां पर फीचर नहीं मिलते हैं, लेकिन यह App TikTok को कड़ी टक्कर दे रहा है।
तो ये थे Useful New Ansdroid Apps July 2020 के जो आपको पसंद आये होंगे निचे क्यूमेंट कर के बताएं आपको कौन सा App सब से ज़ादा अच्छा लगा ?