Top 5 Powerful Android Apps – Useful Android Apps October 2020

Top 5 Powerful Android Apps – Useful Android Apps October 2020। तो दोस्तों देखते ही देखते अक्टूबर का महीना आ गया है और मैं भी हमेशा की तरह इस बार भी इस महीने की शुरुआत करता हूं Top 5 Powerful Android Apps के साथ जो काफी ज्यादा उपयोगी हैं, और जिनमें से कुछ लेटेस्ट भी हैं और कुछ पुराने हैं लेकिन वह बहुत ज्यादा यूज़फुल हैं।

1. Amoplex App:

Top 5 Powerful Android Apps - Useful Android Apps October 2020
 
Amoplex App: यह App एक डार्क वॉलपेपर एप है इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे डार्क
वॉलपेपर्स के कलेक्शन मिल जाते हैं जैसे के Minimal, Superheros, OEM, Natur, Gaming, Anime, Art, Movies, Animals, वगैरह, और यहां पर जितने भी डार्क वॉलपेपर मिलते हैं वह बहुत ही ज्यादा यूनिक हैं और अट्रैक्टिव भी।
इस ऐप में एक अच्छी बात और भी है कि यहां पर हर हफ्ते नए-नए वॉलपेपर्स को अपलोड किया जाता है, तो अगर आपके स्मार्टफोन में Amoled डिस्प्ले है तो आप इस ऐप की मदद से डार्क वॉलपेपर को यूज करके अपने फ़ोन की डिस्प्ले को एक बेहतर लुक दे सकते हैं, और बैटरी की भी बचत कर सकते हैं।

2. AIR Sceaner App:

AIR Sceaner App:
AIR Sceaner App: यह एक डॉक्युमेंट स्कैनर ऐप है, और अच्छी बात यह है कि यह मेड इन इंडिया ऐप है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके उसको पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं।
और इस ऐप में दो फीचर कमाल के मिल जाते हैं,  जिसमें से एक फीचर की मदद से आप डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके ऑडियो में सुन सकते हैं कि उस डाक्यूमेंट्स में क्या क्या लिखा है।
इसके अलावा दूसरा कमाल का फीचर है जिस से आप डाक्यूमेंट्स में किसी भी वर्ड को टैप कर के किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह ऐप बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है, तो आप चाहें इस ऐप को भी ट्राई कर सकते हैं।

Top 5 Powerful Android Apps – Useful Android Apps October 2020

3. XEFX Pro App:

XEFX Pro App:
XEFX Pro App: यह एक सिंपल और आसान फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी GPG फोटो में GIF फिल्टर ऐड कर सकते हैं, यानी कि आप किसी भी एक फोटो मैं काफी सारे यूनिक फिल्टर्स ऐड करके उसको GIF या वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
यहां पर आपको Dynamic Stickers, Magic Sky, Music Beat, Layout effects, Camera FX, Animated Text, Water Effects, Filters, जैसे फीचर मिल जाते हैं जो बहुत ही कमाल के हैं। और पर्सनली बताऊं तो मुझे यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा कमाल का लगा, क्योंकि इस ऐप में जो फिल्टर्स और स्टिकेर्स हैं वह काफी ज्यादा रियलिस्टिक लगते हैं। और इसके अलावा इस  ऐप में आपको काफी सारे टेंपलेट भी मिल जाते हैं।

4. Angry Alarm App: 

Angry Alarm App:
Angry Alarm App: यह एक अलार्म ऐप है, और स्पेशली उन लोगों के लिए है जिनको देर तक सोने की बुरी आदत है। Angry Alarm App काफी ज्यादा स्मार्ट भी है, जब आप मॉर्निंग अलार्म लगाते हैं उसके बाद इस ऐप में उस अलार्म को बंद करने के लिए कोई भी स्क्रीन पर फिजिकल बटन या ऑप्शन नहीं दिया गया है,
इसलिए उस बजते हुए अलार्म को आप को बंद करने के लिए अपने स्मार्टफोन को थोड़ा बहुत मूव करना होगा जैसे कि उठा कर अपनी पॉकेट में रखना, और कुछ देर अपने मोबाइल को लेकर चलना कम से कम 30 सेकेंड के अंदर आपको यह प्रोसेस करना होगा, और जब तक यह प्रोसेस पूरा नहीं करेंगे आप, तब तक वह अलार्म बजता ही रहेगा।

5. 3D Gallery App:

3D Gallery App:
3D Gallery App: यह एक 3D गैलरी ऐप है और काफी कमाल की है। इस गैलरी एप में आप अपने स्मार्टफोन के सभी फोटो को 3D  में देख सकते हैं। और काफी सारे यहां पर 3D के अलग-अलग डिजाइन मिल जाते हैं जिसको आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं, जो देखने में काफी ज्यादा कमाल का लगता है।
और इस 3D गैलरी ऐप में आपको स्लाइड शो का फीचर मिल जाता है, और स्टिकेर्स का भी फीचर मिल जाता है, और यहां पर आप अपने किसी भी फोटो या फोल्डर को हाइड भी कर सकते हैं और ऑटो हाइट का भी फीचर आपको मिल जाता है।

Leave a Comment