Top 5 New Android Apps Of The Month April: 5 नए एप्लीकेशन इस महीने के

Top 5 New Android Apps Of The Month April। इस हफ्ते आपके लिए जो एप्लीकेशन ले कर आया हूं वह काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। जिनको आप इस्तेमाल कर के अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकते हैं। इन Top 5 New Android Apps की मदद से।

1. MIUI 12 Eligibility Test App: 

MIUI 12 Eligibility Test App: यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो लोग Xiaomi का फोन इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि Redmi या Poco. इस App की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपका फोन में MIUI 12 के लिए Eligible है या नहीं? 

बस आपको इस App को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करना है और Test कर लेना है। वहां पर आपको पिले कलर का एक बटन दिखेगा जिस पर Detect लिखा हुआ है, उस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपका डिवाइस का नाम लिखकर आ जाएगा फिर आपकोCheck बटन पर क्लिक कर देना है। और उसके बाद अगर आपका फोन MIUI 12 Eligible है तो आपको बता दिया जाएगा।

 
  MIUI 12 Eligibility Test App:  

2. Floating Bar V30 App: 

Floating Bar V30 App: इस App को चालू करने के बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक साइड में छोटा सा आइकॉन (Icon) आ जाएगा जिस पर क्लिक के आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग बार (Floating Bar) ला सकते हैं। जिस में आप किसी भी एप्लीकेशन को लगा सकते हैं जिनको आप रोज इस्तेमाल करते हैं। या आप चाहे अपने फोन की किसी भी सेटिंग को भी लगा सकते हैं, जिसको आप बार बार इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें PUBG Live Straming Mobile से कैसे करें YouTube पर 

इसके अलावा वेबसाइट के लिंक और म्यूजिक भी लगा सकते हैं। उसके बाद आप अपने फोन में कुछ भी कर रहे हो सिंपली आपको इस छोटे आइकन पर क्लिक करना है और एक फ्लोटिंग बार ओपन हो जाएगा जहां से आप किसी भी एप्लीकेशन में या सेटिंग को एक्सेस कर सकते हैं।

  Floating Bar V30 App:  

3. Volume Styles App: 

Volume Styles App: इस App की मदद से आप अपने फोन के वॉल्यूम पैनल के स्टाइल को चेंज कर सकते हैं। इस ऐप में आपको काफी सारे वॉल्यूम पैनल स्टाइल मिलते हैं जो कि बिल्कुल फ्री हैं, कुछ ही स्टाइल प्रीमियम हैं बाकी सब फ्री है।


यहाँ पर आपको काफी सरे Volume Styles मिलते हैं जैसे की iOS, One UI, Wave, MIUI, ColorOS 6, OxygenOS, Windows 10, Windows Phone, Emoji, Knob, इसके आलावा और भी कई सरे Volume Styles मिल जाते हैं इस App में। 

  Volume Styles App:  

4. Energy Ring S10 Edition App:

Energy Ring S10 Edition App: इस App की मदद से आप अपने फोन की Notch को एक कलरफुल स्टाइल दे सकते हैं। यानी कि आपके फोन में फ्रंट कैमरे के नीचे जो नोच है उस  में काफी सारे कलर स्टाइल लगा सकते हैं जो देखने में काफी ज्यादा कमाल का लगता है।

और जब आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगते हैं तो Notch के निचे रंगीन लाइट चलेगी (Moving) करती रहेगी। और आप चाहे यहां से काफी सारे कलर भी कस्टमाइज कर सकते हैं अपनी पसंद के।

  Energy Ring S10 Edition App:  

5. Internet Speed Mater Lite App: 

Internet Speed Mater Lite App: ये एप्लीकेशन Lockdown में काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। इस ऐप को एक्टिवेट करने के बाद आप अपने नोटिफिकेशन पैनल को शटडाउन करेंगे तब वहां पर आपको यह ऐप बताएगा कि आपने अब तक कितना डाटा इस्तेमाल कर लिया है, और सिग्नल कितना मजबूत है और आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी है।

यानी इस App की मदद से आप यह बार-बार देख सकते हैं कि आपने इतने घंटे में कितना डाटा इस्तेमाल कर लिया है। आप पूरे महीने की हिस्ट्री देख सकते हैं  की कितना ज्यादा डाटा इस्तेमाल किया  है।

  Internet Speed Mater Lite App:  
Download

हमारी YouTube वीडियो भी देखें

Leave a Comment