How To Use Aarogya Setu App: आरोग्य सेतु एप कैसे इस्तेमाल करें?। भारत में 1अप्रैल को भारत सरकार ने Aarogya Setu App नाम से एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, जो आपको एक नोटिफिएक्शन के ज़रिए बताएगा कहीं आप के आस पास कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है।
इसके अलावा आपको करोना वायरस के हर लेटेस्ट अपडेट भी देगा। और Aarogya Setu App आपको यह भी बताएगा कि आप करोना वायरस से कितना सुरक्षित हैं।
Table of Contents
How To Use Aarogya Setu App: आरोग्य सेतु एप कैसे इस्तेमाल करें?
तो आइए जानते हैं Aarogya Setu App को कैसे इस्तेमाल करें?। सबसे पहले आप Google Play Store या Apple के App Store से Aarogya Setu App को इंस्टॉल कर लें। उसके बाद जैसे ही आप Aarogya Setu App को ओपन करेंगे तो यहां पर आपको 11 भाषाएं दिखेंगी। आप अपनी एक भाषा को चुन लें, या हिंदी में कर लीजिए। उसके बाद आप इस ऐप को ब्लूटूथ और लोकेशन की परमिशन दे दीजिए। याद रखें लोकेशन की परमिशन Always पर ही सेट करें।
ये भी पढ़ें Tiger 3D View In Your Space
उसके बाद आपको अपना नंबर डालना है और एक ओटीपी आएगा आपके फोन में जो ऑटोमेटिक इस ऐप में डल जाएगा और लॉगिन हो जाएगा।
उसके बाद Aarogya Setu App का मेन पेज ओपन हो जाएगा और ऊपर ही आपको ग्रीन कलर में लिखा हुआ दिखेगा ⇨ (आप सुरक्षित हैं) और नीचे आपको दो ऑप्शन देखेंगे (1) Covid-19 सहायता केंद्र, और (2) सेल्फ असेसमेंट टेस्ट।
Aarogya Setu App Covid-19 Tracker |
Aarogya Setu App Features:
और नीचे की तरफ आपको Covid-19 की अधिक जानकारी के लिए कुछ ऑप्शन भी आपको दिए जाएंगे जिनकी मदद से आपCovid-19 के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। और उसके नीचे कुछ ट्वीट्स (Tweets) भी मिल जाएंगे जो कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की तरफ से होंगे।
ये भी पढ़ें: Lockdown में ये इस App में देखे नई Movies Free में
और जो दो ऑप्शन आपको मिलते हैं Covid-19 सहायता केंद्र, और सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट, अगर आप Covid-19 सहायता केंद्र, करते हैं तो यहां पर आपको हर राज्य, हर शहर के हेल्पलाइन नंबर मिल जाते हैं। और अगर आप सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट, पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आप ये जान सकते हैं कहीं आपको करोना वायरस तो नहीं है।
यहां पर आपसे कुछ सवालों के जवाब पूछे जाएंगे और आपको सही-सही सवालों के जवाब देना होंगे जैसे कि आप पुरुष है? या महिला? आपको जुकाम खांसी फीवर है या नहीं? आप ट्रैवल करके आए हैं? अगर ट्रैवल क्या है तो कहां से करके आए हैं।
कुछ ऐसे ही आप से सवाल पूछे जाएंगे और अगर आपने सही इमानदारी से सवाल के जवाब दे दिए तब आपको Aarogya Setu App रिजल्ट निकाल कर दे देगा कि आप करोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है। और अगर कोई भी ऐसे लक्षण होते हैं तब भी यह ऐप आपको सलाह देगा डॉक्टर के पास जाने की।
Aarogya Setu App Covid-19 Tracker
और Aarogya Setu App का जो मैन फीचर है वह ये है Coronavirus Tracker । अगर आप कहीं बाहर जाते हैं और आपके आस-पास कोई भी करोना वायरस से संक्रमित मरीज आता है तब ये ऐप एक नोटिफिकेशन के जरिए आपको बता देता है कि पके आसपास करोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति है, और कितनी दूरी पर है ये भी आपको बता दिया जाएगा। और याद रखें ये तब ही काम करेगा जब आपका इंटरनेट भी ऑन होगा, और आपकी लोकेशन भी ऑन होगी।
Aarogya Setu App Privacy:
Aarogya Setu App की प्राइवेसी की अगर बात करें तो सरकार की तरफ से कहा गया है यूजर्स की जो भी डाटा ली जाएगी वह सभी डाटा को इंक्रिप्ट (Encrypt) रखा जायगा। और उन डाटा को किसी थर्ड पार्टी कंपनियों को शेयर नहीं किया जाएगा यह डाटा सिर्फ सरकार के साथ शहर की जाएगी ताकि Coronavirus से हम लड़ सकें। Download Aarogya Setu App.