अब Facebook की तरफ से भी Dark Mode का अपडेट दिया जा रहा है एंड्रॉयड यूजर्स को। आपको बता दें पॉपुलर सोशल नेटवर्क एंड्राइड Facebook App के लिए कंपनी लंबे वक्त से डार्क मोड लाने की तैयारी कर रही थी और इस से जुड़े लगातार लीक्स सामने आ रहे थे। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ढेरों यूजर केFacebook Appमें Dark Mode का फीचर मिल रहा है। Facebook Dark Mode।
जैसे कि आप जानते ही होंगे Facebook के प्रोडक्ट मेस्सेंजिंग ऐप व्हाट्सएप पर हाल ही में डार्क मोड को रोल आउट किया गया है। जो कि सिर्फ अभी बीटा यूजर्स के लिए ही है। फिलहाल अब फेसबुक की ओर से Facebook के यूजर्स को डार्क मोड दिया गया है एंड्रॉयड यूजर को।
स्क्रीनशॉट |
एंड्राइड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक ढेर सारे Facebook App एंड्राइड यूजर्स को डार्क मिला है इसके आलावा Twitter और Reddit पर Facebook Dark Mode के स्क्रीनशॉट शेयर की हैं जिस से ये पता चलता है की धीरे-धीरे इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
कंपनी अपनी एंड्राइड Facebook App में डार्क मोड लाने पर पिछले साल 2019 से ही काम कर रही थी लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया था इसके बाद भी Facebook App पर Dark Mode से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे थे।
स्क्रीनशॉट |
आपको बता दें की Facebook App में Dark Mode व्हाट्सएप की तरह ही है। क्योंकि व्हाट्सएप में भी पूरी तरह से डार्क नहीं है क्योंकि व्हाट्सएप पर जो डाक मोड़ है वह डार्क ब्लू कलर के बैकग्राउंड के साथ आता है ।
इसी तरह Facebook पर भी डार्क ब्लू कलर में बैकग्राउंड दिया गया है जो कि आंखों में दिक्कत कम होगी और बैटरी की भी खपत कम होगी देखने में काफी अच्छा लग रहा है डार्क ब्लू कलर।
Facebook के प्रोडक्ट में से Facebook App खुद ऐसा चौथा ऐप है जिस में डार्क मॉड फीचर को रोल आउट किया गया है इससे पहले फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, में था और अब फेसबुक में डार्क मोड की झलक दिखने लगी है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही सब ही उसेर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
This comment has been removed by the author.