WHO ka full form?। WHO क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

WHO ka full form?। WHO क्या है?, WHO कैसे काम करता है?, WHO बनाने का क्या मकसद था? अगर आपके मन में भी ऐसे कुछ सवाल आते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको WHO meaning in hindi के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

इस कोरोना काल में आपने कभी-न-कभी WHO का नाम जरूर सुने होंगे। अक्सर समाचार पत्र और टीवी में WHO की चर्चा होती रहती है। WHO शब्द को लेकर काफी लोगों के मन में डाउट था।

WHO के बारें में पूरी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़िएगा।

WHO एक संस्था है। लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, सेवाओ के लिए इस WHO संगठन का निर्माण किया गया था।

चलिए बिना देरी किए आज के इस आर्टिकल “WHO full form in hindi” को शुरू करते है।

WHO क्या है?| What is WHO In Hindi

WHO ka full form?
WHO ka full form?

WHO का फुल फोरम World Health Organization होता है। जिसे हिन्दी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नाम से जानते है।

WHO एक स्वास्थ्य संगठन है। इस संगठन में कुल 194 देश शामिल है। इन 193 देशों में से भारत देश भी एक है।

जैसा ही कि हमे पता ही है कि मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका स्वास्थ्य ही होता है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है।

अक्सर देखा गया है कि समय-समय पर कोई-न-कोई महामारी आती रहती है इससे महामारी से निपटने के लिए WHO (World Health Organisation) संगठन का निर्माण किया गया है।

आपको बता दूँ कि अभी तक WHO ने हैजा, पीलिया, कोविड-19, एड्स, कैंसर, इत्यादि जैसे खतरनाक महामारी और बीमारी से बचने की दवा को बनाया है।

WHO का इतिहास | History Of WHO

WHO (World Health Organization – “विश्व स्वास्थ्य संगठन”) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को किया गया था।

जब WHO की स्थापना की गई थी तो उस इस संस्था में केवल 63 देशों ने सदस्यता ली थी। लेकिन कुछ समय बाद बाकी के देश धीरे-धीरे WHO में सदस्यता लेते चले गए। और अभी WHO में कुल 194 देशों ने सदस्यता ले ली है।

WHO का हेडकॉर्टर स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा शहर में है। और WHO का एक मुख्यालय भारत के दिल्ली में भी स्तिथ है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुआ था इसलिए प्रति वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

WHO के कार्य | WHO कैसे काम करता है?

क्या आप जानना चाहते है कि WHO कैसे कार्य करता है? जैसा की मैने आपको ऊपर बताया है की WHO एक स्वास्थ्य संगठन है। WHO कुल 150 से भी अधिक देशों में मौजूद कार्यालयों से मिलकर काम करता है।

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) में संक्रमित, और महामारी जैसी बीमारियों के ऊपर कार्य करता है। और उन बीमारियों का इलाज और बचाव निकालता है। वह संक्रमित बीमारियाँ कुछ इस प्रकार से है – हैजा, एड्स, इंफ्लुएंजा, कैंसर, हृदय रोग, कोविड-19, इत्यादि।

अभी तक WHO ने काफी भयानक बीमारियों का इलाज और दवा निकाल चुका है।

WHO (World Health Organization) में विश्व का सबसे बड़ा ब्लड बैंक उपलब्द है। जब भी कोई खतरनाक बीमारी जन्म लेती है तो यह ब्लड बैंक उन बीमारियों से लड़ने में काफी मदद करते है।

इसके अलावा WHO आवास, पोषण, स्वच्छता जैसे चीजों पर कार्य करता है और उन्हे सुधारता है।

FAQs

World Health Day कब मनाया जाता है?

वर्ल्ड हेल्थ डे प्रति वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है।

WHO की स्थापना कब हुई थी?

WHO की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुआ था।

WHO का head quarter कहाँ है?

WHO का head quarter स्विट्ज़रलैंड देश के जेनेवा शहर में है?

WHO में कुछ कितने देशों ने सदस्यता ली है?

194 देशों ने सदस्यता ली है।

क्या कोई वैक्सीन who से एप्रूव्ड है?

हाँ, कई वैक्सीन WHO से अप्रूव्ड है। भारत देश की भी वैक्सीन WHO से अप्रूव है। को-वैक्सीन, कोविडशील्ड, वैक्सीन WHO से अप्रूव है।

क्या who आयुर्वेद को मान्यता देता है?

हाँ, बिल्कुल देता है। WHO भी योग और आयुर्वेद को मानता है।

क्या भारत who को दान देता है?

सभी देश WHO को फंड देते है। 194 सभी देश WHO को फंड देते है।

WHO का फुल फॉर्म क्या होता है?

World Health Organization (विश्व स्वास्थ्य संगठन)

WHO का चीफ का क्या नाम है?

WHO के चीफ का नाम डॉ. टेड्रोस ऐडनम है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैने आपको WHO के बारें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दिया हूँ जैसे की WHO ka full form in hindi, WHO क्या है?, इत्यादि और भी WHO के बारें में जानकारी दिया हूँ।

WHO संस्था को बनाने का में मकसद है कि लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आए। और मनुष्य के स्वास्थ्य को अच्छा बनाया जा सकते है।

मै आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल “WHO ka full form in hindi, WHO कैसे काम करता है?”

Leave a Comment