Top 5 Best Android Apps In April 2020। एक बार फिर से हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 5 Best Android Apps In April 2020 के लिए जो आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होंगे। और इस महीने की शुरआत इन ही Apps को ट्राई शुर करें।अप्रैल के महीने के ये हैं Top 5 Best Android Apps
Table of Contents
1. Almighty Volume Kyes App:
Almighty Volume Kyes दोस्तों इस एप्लीकेशन को आप जरूर ट्राई करके देखना। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के वॉल्यूम बटन में कई सारे फीचर शॉर्टकट में ऐड कर सकते हैं। यानी कि आप अपने वॉल्यूम बटन से कई सारे काम कर सकते हैं जैसे के, Volume Up से Bluetooth On-Off, Volume Down से Flashlight On-Off, Volume Up-Up से Media Play, Volume Down-Down से Sound Recording, etc.
तो यह ऐप काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है याद रखें इसमें कुछ फीचर ही फ्री हैं बाकी ज्यादातर प्रीमियम हैं।
2. Firfox ScreenshotGo App:
Firfox ScreenshotGo दोस्तों ये एप्लीकेशन आपके फोन में स्क्रीनशॉट को आसानी से ढूंढने में मदद करता है। इस एप्लीकेशन में आपको एक सर्च का आइकन मिलता है। अगर आपके स्मार्टफोन में कोई ऐसा स्क्रीनशॉट है जिसमें कुछ इंपोर्टेंट टेक्स्ट लिखे हुए थे, तो आप इस आइकन में वही टेक्स्ट लिख कर सर्च करिए, और वो स्क्रीनशॉट आपको मिल जाएगा।
Tiger 3D View In Your Space Not Show Problem Fix
इसके अलावा स्क्रीनशॉट में जो भी टेक्स्ट हैं आप चाहें तो उनको सिलेक्ट करके कॉपी कर सकते हैं। और आपके फोन में जितने भी स्क्रीनशॉट पहले से कैप्चर करे हुए हैं उन सभी को आप चाहें अलग-अलग कलेक्शन बनाकर रख सकते हैं। और ये आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर एक शॉर्टकट बटन भी देता है जिसको दबा कर आप स्क्रीनशॉट कैप्चर भी कर सकते हैं।
3. WhatSaga App:
WhatSaga App हाल ही में WhatsApp ने अपने WhatsApp Status फीचर में एक बड़ा बदलाव किया जिसके बाद यूजर 30 सेकंड की वीडियो नहीं बल्कि 15 सेकंड की वीडियो ही लगा सकते हैं स्टेटस में। अगर आप कोई 30 सेकंड या 30 सेकंड से ज्यादा की कोई वीडियो लगाते हैं, तो आपको काफी टाइम लग जाता है वीडियो को स्प्लिट करने में।
How To Use Aarogya Setu App: आरोग्य सेतु एप कैसे इस्तेमाल करें?
लेकिन इस ऐप की मदद से आप एक ही क्लिक में WhatsApp Status 30 Seconds या फिर 1 मिनट की वीडियो लगा सकते हैं। इस App को ओपन करने के बाद आपको यहाँ एक फीचर मिलेगा (Video Status) नाम से। बस इस फीचर पर क्लिक कर के वीडियो सेलेक्ट कर लीजिए, और व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर कर दीजिये। वो एक मिनट की वीडियो 15-15 सेकंड की क्लिप आटोमेटिक बन जायगी और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लग जायगी।
4. Metropolis App:
Metropolis App दरअसल ये एक 3D Live वॉलपेपर App है जहां पर आपको लाइव 3D वॉलपेपर का एक अलग कलेक्शन मिलता है जो बाकी सभी ऐप से बिल्कुल हटके है।
क्योंकि यहां पर जो आपको 3D लाइव वॉलपेपर मिलते हैं वह एक खूबसूरत लोकेशन होती है। जैसे के किसी बाहर देश की बिल्डिंग,या शहर, समंदर, न्यूयॉर्क, यूएस, सिंगापुर, बेल्जियम में जितनी खूबसूरत सिटी हैं और जगह हैं। उन सभी लोकेशन का लाइव 3D वॉलपेपर इस ऐप में आपको मिल जाते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत स्क्रीन लगती है।
5. Super Status Bar App:
Super Status Bar ये एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन के Status Bar को एक नेक्स्ट जनरेशन लेवल का बना देता है।
इस ऐप की मदद से आप अपने Status Bar में एक जेस्टर (Gestture) ऐड कर सकते हैं जिसकी मदद से आप Shortcut Keys ऐड कर सकते हैं जैसे की Single Tap से Split Screen, Double Tap से Screen Off, Swipe Right से Screenshot, Swipe Left से Notifications, etc. इसके अलावा आपको जब कोई नोटिफिकेशन आएगी तो उन नोटिफिकेशन के मैसेज का प्रीव्यू भी स्टेटस बार में शो होगा।