Top 5 Latest ANDROID Apps This Weekend: Live Location Tracker App 2020

Live Location Tracker App । दोस्तों एक बार फिर से इस हफ्ते आप सभी के लिए लेकर आया हूं Top 5 Latest ANDROID Apps This Weekend 2020. जिनको आप डेली लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे Live Location Tracker App भी शामिल है। और यह सभी Apps बहुत उपयोगी हो सकते हैं आप सभी के लिए।

Live Location Tracker App

1. Famisafe App. 

Famisafe App. दरअसल यह App Parental Control & Location Tracker है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों की सुरक्षा कर सकते हैं। बस यह App आपको अपने बच्चों के स्मार्टफोन में स्टॉल कर देना है, और अपने फोन में भी स्टॉल कर देना उसके बाद अपने फोन से, अपने बच्चे के फोन को पूरा कंट्रोल कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने फोन से अपने बच्चों के फोन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

नई Movies Download कैसे करें? 

और आप यह देख सकते हैं कि आपके बच्चे अपने फोन में कौन कौन से एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं। और आप अपने ही फोन से किसी भी एप्लीकेशन को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप उनकी हर एक्टिविटी अपने फोन में देख सकते हैं। याद रखें ये App Paid है।

 
  Famisafe App.  
 
 

2. Battery Alarm Lite App:

Battery Alarm Lite.  इस App का काम यह है जब आप अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं, और जब भी आपका स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है तब आपके फोन में एक जोर से अलार्म बजेगा।

और आपको यहां पर एक फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप ही सेट कर सकते हैं के अलार्म 90 परसेंट होने पर बजे या फिर 100 परसेंट होने पर बजे। और इस App की होम स्क्रीन पर आपको दिखेगा कि आपके मोबाइल का टेंपरेचर कितना है, इसके अलावा आपकी बैटरी कैपेसिटी कितनी है, और उस वक्त आपके फोन में चार्जिंग कितनी है।

Battery Alarm Lite App:

3. Whatsnot App:

Whatsnot. इस App की मदद से आप किसी एक बंदे से अपनी WhatsApp DP  को हाइड (Hide) कर सकते हैं। जैसे कि आप चाहते हैं आपके व्हाट्सएप में जितने भी कांटेक्ट हैं उसमें कुछ ही कांटेक्ट को आपकी DP ना दिखे बाकी सब को दिखे। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप की  >Settings में जाकर और >Privacy में जाकर DP My Contact पर ही सेट कर दीजिए। उसके बाद इस App में उस व्यक्ति का नंबर हाइड (Hide) कर दीजिए उसके बाद उस व्यक्ति को आपकी डीपी नहीं दिखेगी और बाकी सब देख सकते हैं।

   Whatsnot App:  
 
Download

4. Permission Manager App:

Permission Manager. ये एप्लीकेशन बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है। इस App की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके फोन में जितने Apps हैं, आपने कहीं किसी फालतू के एप्लीकेशन को कोई खतरनाक परमिशन तो नहीं दी है। जैसे कि Microphone, Call, SMS, Location, ।

ये भी पढ़ें Microsoft Teams कैसे इस्तेमाल करें Video Call के लिए।  

और यहां पर आपको परमिशन चेक करने के काफी सारे ऑप्शन भी मिलते हैं। आप चाहें Apps की लिस्ट में जाकर यह देख सकते हैं कि App को कौन-कौन सी परमिशन दी है। या फिर आप Permission पर क्लिक करके यह जान सकते हैं कि आपने
कौन-कौन सी परमिशन किस एप्लीकेशन को दी है।

  Permission Manager:  

5. Snap Search App:

Snap Search. ये एक ब्राउज़र है। अगर आप एक ऐसे ब्राउज़र की तलाश कर रहे हैं जो काफी प्राइवेट हो और प्राइवेसी के मामले में भी बहुत अच्छा हो। तो यह एप्लीकेशन आप जरूर यूज़ करिए इस एप्लीकेशन में काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं। जिसमें से एक Pop-up Window का फीचर भी मिलता है।

जिसको इनेबल करने के बाद आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर एक बबल शो होता है जिसकी मदद से आप इंस्टेंट कभी भी ब्राउज़र को लांच कर सकते हैं। प्राइवेसी के मामले में भी काफी फीचर्स मिलते हैं जैसे कि अगर आप कोई भी चीज यहां पर सर्च करेंगे तो वह सर्च हिस्ट्री का रिकॉर्ड नहीं होगा। और ना ही वह कीबोर्ड में सेव होंगे। VPN  की भी सर्विस आपको यहां पर मिल जाती है, जो की प्रेमिमियम है। इसके अलावा काफी सारे फीचर्स इस ब्राउज़र को एक खास ब्राउज़र बना देता हैं।

  Snap Search App:  

Leave a Comment