आज हम आपको बताएंगे PUBG Mobile Game Live Streaming Mobile Se Kaise Kare YouTube Par Bina 1k Subscribers पर कैसे करें अगर आपके चैनल पर 1000 Subscribers नहीं है तब भी Lockdown का समय है और यह एक अच्छा मौका है YouTube पर PUBG Mobile Game Live Streaming करने का। तो आइए जानते हैं।
PUBG Mobile Game Professional Live Streaming करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Omlet Arcade इस एप्लीकेशन को आप Play Store या App Store से इंस्टॉल कर सकते हैं।
Table of Contents
PUBG Mobile Game Live Streaming Mobile Se
Omlet Arcade App में Account कैसे बनाएं?
सबसे पहले इस ऐप को अपने फोन में ओपन करिए।
Creat Account पर क्लिक करिए उसके बाद आपको यहां पर कुछ गेम की लिस्ट दिखाई देगी, आपको जो गेम पसंद है उन सभी पर आप टिक लगा दीजिए नहीं तो आप Skip भी कर सकते हैं। उसके बाद आपको Overlay Permission देना है।
2. Enable Now पर क्लिक करिए और Permission दे दीजिए।
Grant Permission देनी होगी ये Permission भी दे दीजिए।
उसके बाद यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा अब आपको लेफ्ट साइड में टॉप कॉर्नर पर ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है और ऊपर आपको दिखेगा “Set an email and passward to complet your profile”
4. (Set an email and passward to complet your profile) यहाँ पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को मजबूत कर लीजिए अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर।
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस एप्लीकेशन में आपका अकाउंट बन जाएगा।
ये भी पढ़ें: PUBG Mobile में Ping हाई है, तो कैसे Fix करें
Omlet Arcade App में Live Streaming कैसे करें ?
इस एप्लीकेशन के नीचे आपको कुछ ऑप्शन देखेंगे जहां पर आपको प्लस।
- + का आइकन भी मिलेगा उस पर आप क्लिक करिए।
- Go Live पर क्लिक कर दीजिए अब यहां पर काफी सारे Game आ जाएंगे यहां पर आप PUBG Game को सिलेक्ट कर लीजिए। उसके बाद आपका यहां पर एक पेज खुलेगा जहां पर Facebook और Youtube होगा आप यहां से अपने YouTube Channel से Login कर लीजिए।
YouTube Channel Login करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक सेटिंग का पेज खुलेगा राइट साइड में Overlay।
- Overlay टेंपलेट दिखाई देंगे काफी सारे जिसमें ज्यादातर प्रीमियम टेंप्लेट हैं, और कुछ फ्री हैं। तो आप यहां से फ्री टेंप्लेट चुन सकते हैं। जब आप Live Streaming करेंगे और आपका Front Camera ओपन होगा तब इस ही टेंपलेट में आप दिखेंगे Viewers को।
किसी भी एक टेंपलेट को चुनने के बाद Done पर क्लिक करने से पहले आप देखेंगे Done के पास एक Settings का ऑप्शन होगा।
- Settings पर क्लिक करिए उसके बाद आपको Image/Camera का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करिए और Front Camera को चुन लीजिए,
या आप खुद को दिखाना नहीं चाहते हैं तो आप Image या अपने Channel का Logo भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
10. Overlay Message यहां पर आप जो भी लिखेंगे वह आपके विवर्स को दिखेगा आप चाहे यहां पर अपना पेटीएम नंबर, या गूगल पे, आईडी दे सकते हैं ताकि आपके चाहने वाले आपको डोनेट कर सकें।
उसके बाद Done पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपको दिखेगा Describe your stream यहां से आप अपनी Stream का Title दे दीजिए जो भी आपको Title देना है, और उसके नीचे Description Box भी मिल जाता है वहां पर आप जो लिखना चाहे वो लिख सकते हैं।
याद रखें Title/Description डिफ़ॉल्ट कुछ ना कुछ लिखा हुआ मिलेगा आप उसको डिलीट कर सकते हैं।
- Streaming Settings यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप माइक्रोफोन की परमिशन दे सकते हैं इसके अलावा Streaming Quality को आप सेट कर सकते हैं।
बेहतर होगा आप Auto Quality मोड पर ही रखें। और यहां पर आपको Do Not disturb mode का फीचर भी मिल जाता है जिसको इनेबल करने के बाद आपके Streaming करने के दौरान कोई भी नोटिफिकेशन कॉल या SMS नहीं आएंगे।
उसके नीचे आपको Save to gallery का फीचर भी मिल जाता है जिसको इनेबल करने के बाद आपकी Live Streaming आपके फोन के स्टोरेज में भी सेव होती रहेगी।
यह सेटिंग करने के बाद आप बैक हो जाएँ और Start पर क्लिक कर दीजिए। और उसके बाद आपकी Live Streaming YouTube पर होने लगेगी, भले ही आपके Subscribers 1000 से कम हों।
Love you bro
Pubg
Live
Yes
सर पब्जी स्टीम करने के लिए कौन से मोबाइल का यूज करना बेटर रहता है।
Pubg lite live streaming krne k liye app link kaha milegi bro
Nice 👌 me bro
Thnku very much
PLZZ thambnail k bare me b btaye ki live streaming ka thambnail kese bna skte hai
Yaa bro
03211136536 jazz