Top 5 New Android Applications । हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक बार फिर से लेकर आया हूं इस महीने की शुरुआत में 5 नए एंड्रॉयड एप्लीकेशन जुलाई |
Top 5 New Android Applications July जो काफी उपयोगी हैं, जिनको इस्तेमाल कर के आप अपने स्मार्टफोन का लेकिन उन में से अच्छे और उपयोगी आप्लिकेशन ढूंढ़ना बहुत ही मुश्किल होता है, फिर भी आपके लिए हमेशा की तरह नए नए एंड्राइड आप्लिकेशन ले कर आता रहता हूँ। तो चलिए जानते हैं इस महीने के पहले हफ्ते के नए एंड्राइड ऍप्लिकेशन्स।
Table of Contents
Top 5 New Android Applications July
1. Made In India App:
Made In India App: ये एप्लीकेशन नाम से ही पता चलता है Made In India है इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट का Barcode स्कैन करके यह पता लगा सकते हैं कि वह प्रोडक्ट किस देश का है, किस देश ने बनाया है।
इसके अलावा यहां पर आपको QR Code का भी फीचर मिल जाता है। QR Code को स्कैन करके आप सीधा उस प्रोडक्ट तक पहुंच सकते हैं चाहे वह QR Code किसी वेबसाइट का हो, या किसी कंपनी का हो, या फिर किसी भी तरह का QR Code स्कैन करके उस तक पहुंच सकते हैं।
ये पढ़ें TikTok से बैन कब हटेगा? TikTok को क्यों बैन किया गया भारत में
2. Tangi App:
लेकिन यहां पर आपको टिकटोक से ज्यादा अच्छे फीचर मिलते हैं कुछ कैटेगरी मिल जाती हैं जैसे की Art, Beauty, DIY, Decor, Lifestyle, Parents, इस Tangi App को देख कर लगता है है यहां पर लोगों को कुछ नया सीखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें TikTok Jaisa Indian App Konsa Hai
Download
3. Colorize App:
Colorize App: यह एप्लीकेशन सच बोलूं तो मेरा फेवरेट है इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी ब्लैक एंड वाइट पिक्चर को कलर कर सकते हैं सिर्फ एक क्लिक में।
मान लीजिए आपके घर में आपके दादा-दादी मम्मी पापा की कोई ब्लैक एंड वाइट फोटो है आप उसको अपने फोन के कैमरा से क्लिक कर दीजिए और उसके बाद इस एप्लीकेशन में अपलोड करके उस ब्लैक एंड वाइट फोटो को आप कलर में कर सकते हैं। और आप चाहिएं तो कलर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आपको यकीन भी नहीं होगा यह फोटो कभी ब्लैक एंड वाइट था।
4. Monster Park App:
Monster Park App: यह एक AR एनिमेशन एप्लीकेशन है। अगर आप घर पर बैठे बोर हो रहे हैं या फिर आपके घर में बच्चे हैं तो खुद का भी टाइम पास कर सकते हैं,
और बच्चों को भी कुछ मस्ती करवा सकते हैं जैसे ही आप इस App को ओपन करेंगे और किसी खाली जगह पर ऑब्जेक्ट बना लीजिए और आप देखेंगे आपके घर में ही एक असली जैसा Monster Park का नजारा बन जाएगा जहां पर डायनासोर होंगे और उड़ने वाले भी डायनासोर होंगे, और आप चाहिएं फोटोशूट भी कर सकते हैं और वीडियो शूट भी कर सकते हैं।
5. Pinnit App:
Pinnit App: यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा उपयोगी होगा उन लोगों के लिए जो लोग अपना सारा वक्त मोबाइल के साथ ही गुजार देते हैं, और ऐसे में उनके पास कई ऐसे काम होते हैं जिनको करना भूल जाते हैं।
तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक नोटिफिकेशन क्रिएट कर सकते हैं और उस नोटिफिकेशन को अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन पैनल में लगा कर पिन्न (Pinn) कर सकते हैं, जिससे आप कभी भी नोटिफिकेशन को देखेंगे और आपको अपना काम याद आ जाएगा।