Top 5 USeful New Android Apps This Week July। हेलो दोस्तों हमेशा की तरह इस हफ्ते एक बार फिर से आप सभी के लिए लेकर आया हूँ 5 नए उपयोगी एंड्राइड एप्स जिनको आप रोजमर्रा की जिंदगी में यूज़ करके अपना हर दिन आसान बना सकते हैं और यह सभी एप्लीकेशन बिल्कुल नए एप्स हैं।
Table of Contents
Top 5 USeful New Android Apps
1. Taped App:
Taped App: यह एप एक वॉलपेपर जनरेटर है जिसकी मदद से आप अलग अलग पैटर्न और अलग-अलग कलर के वॉलपेपर्स जनरेट कर सकते हैं। Taped App: को ओपन करेंगे उसके बाद आप Swipe Right करेंगे तो एक नया वॉलपेपर मिल जाएगा जितनी बार आप Swipe Right करेंगे उतनी बार आपको अलग अलग तरह का वॉलपेपर मिल जाएगा।
और इस ही तरह आप Swipe Left करेंगे तो उस पैटर्न के कलर चेंज होते रहेंगे। और वहीं से ही आप एक ही क्लिक में अपने स्मार्टफोन में उस वॉलपेपर को लगा सकते हैं। इसके अलावा आप सभी पैटर्न और कलर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं, कुछ फीचर्स प्रीमियम हैं और बाकी सब फ्री है।
2. Zone Launcher App:
Zone Launcher App: यह एक लांचर है जिसका इंटरफ़ेस काफी आसान है, इस लांचर की खास बात यह है कि यह आपके करंट लांचर को रिप्लेस नहीं करता है बल्कि एक ओवरव्यू की तरह आपके स्क्रीन पर एक ट्रिगर अप्लाई हो जाता है, जिसको आप अपने हिसाब से लेफ्ट या राइट में उस ट्रिगर को लगा सकते हैं। जैसे ही ट्रिगर को स्वाइप करेंगे एक विंडो ओपन हो जाएगी जिस विंडो में आप अलग अलग Zone बना सकते हैं जिस मे अपने पसंदीदा एप्स रख सकते हैं।
इस ही तरह के आप कई सारे Zone बना सकते हैं और उन में एप्स के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन के या एप्स के शॉर्टकट फीचर ऐड कर सकते हैं, या आप चाहे अपने फोन के फीचर्स को भी ऐड कर सकते हैं जैसे के Screenshot, Flashlight, Wi-Fi,।
3. Offline Chat App For WhatsApp:
Offline Chat App For WhatsApp: यह एप स्पेशली WhatsApp यूजर्स के लिए है। इस ऐप की मदद से आप WhatsApp पर बिना Online आए किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं इस ऐप का इंटरफेस बिल्कुल आसान है, अगर आप खुद किसी को मैसेज करना चाहते हैं WhatsApp पर बिना Online आए! तो यहां पर उस व्यक्ति का नाम सर्च करिए और उसको मैसेज कर दीजिए। इसके अलावा आप यहां से रिप्लाई ही नहीं! आप यहां से चैटिंग कर सकते हैं और आपको ऐसा बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा कि आप WhatsApp App में चैटिंग नहीं बल्कि एक दूसरे ऐप में चैटिंग कर रहे हैं।
साथ ही साथ इस ऐप की मदद से आप फोटो भी भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। इस में दो फीचर और आपको मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप किसी को भी बिना नंबर सेव किए हुए डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं, इसके अलावा किसी के भी Whtsapp Status अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं।
Note: एक बात ध्यान रखें इस एप्लीकेशन में आप जो भी चैटिंग करेंगे वह WhatsApp जितनीसु रक्षित नहीं होगी।
4. Jio Meet App:
Jio Meet App: यह एप रिलायंस जिओ की तरफ से लांच किया गया है जो कि Zoom App का अल्टरनेटिव है इस एप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। अगर आप ऑफिस या किसी भी तरह की कोई मीटिंग करना चाहते हैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर तो आप यहां पर कर सकते हैं।
या आप ऑनलाइन स्टडी करना चाहते हैं तो वह भी आप Jio Meet App पर कर सकते हैं यहां पर Zoom App की तरह ही फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि स्क्रीन शेयरिंग के अलावा और भी कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है।
5.Kaagaz App:
Kaagaz App: यह एप PDF डॉक्युमेंट स्कैनर है जो कि मेड इन इंडिया है और चाइनीज एप CamSceaner का अल्टरनेटिव है। Kaagaz App की मदद से आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसको PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं, और आप कलर को भी थोड़ा कस्टमाइज कर सकते हैं, और PDF में कन्वर्ट कर के उस डाक्यूमेंट्स को आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं।