Top 5 Android Apps – Very Useful Apps

Top 5 Android Apps – Very Useful Apps

दोस्तों आज की इस लिस्ट में बताए हैं Top 5 Android Apps – Very Useful Apps जो बहुत ही कमाल के हैं कुछ ऐसे App हैं जिस से अपने फोन से दूसरे फोन को कंट्रोल कर सकते हैं, और कुछ ऐसे App हैं जिनकी मदद से एक साथ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मोबाईल मे Movies देख सकते हैं अलग अलग लोकैशन से ।

CoinDCX Go App:

Top 5 Android Apps

1. CoinDCX Go App: ये एक Trading App है जहा आप cryptocurrency Buy और Sell कर सकते हैं और Trading  कर सकते हैं । और आपकी जानकारी के लिए बात दूँ इंडिया में cryptocurrency buy और sell करना और trading करना legal है।

CoinDCX Go App इंडिया का बहुत ही आसान Bitcoin App है,   जहां पर बहुत ही आसानी से cryptocurrency Buy और Sell कर सकते हैं,  बस सिम्प्ली आपको अकाउंट रजिस्टर करना है और बैंक अकाउंट लिंक करना है।  यहाँ पर आप minimum  100 रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं और सिर्फ 10 रुपए से crypto buy करना शुरू कर सकते हैं, और  Diposit और Withdrawal 24/7 किसी भी टाइम करत सकते हैं ।

सेफ़्टी की बात करें तो  CoinDCX Go App में लोगों का पैसा  पूरी तरह से safe है, और BitGo द्वारा इंश्योरेंस कीया गया है, जो इनका ही कस्टोडीअन है । और exchange में  Withdrawal Password, 2FA जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिल जाते हैं

ये ISO certified हैं और सभी रुल्स और रेग्युलेशन को फॉलो करते हैं जिसमे KYC/AML शामिल है ।

इन्होंने DCX लर्निंग प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है जो की एक  फ्री Educational Prtal है cryptocurrency और blockchain की लर्निंग के लिए,  जहां पर सिख सकते हैं cryptocurrency के बारे में ।

Download


Life Hacks:

Top 5 Android Apps

2. Life Hacks: इस ऐप के अंदर आपको काफी सारे Life Hacks मिल जाते है टिप्स एंड ट्रिक्स मिल जाती हैं हर कैटेगरी के जैसे के Technology, Food And Drinks, Health & Fitness, Money Saver, Life, Flirt Girl, Relationship, इस तरह की काफी सारी कैटेगरी है और अनलिमिटेड Life Hacks मिल जाते हैं।

अगर आप सोशल मीडिया पर Creator हैं तो यह आपके लिए यूज़फुल होगा, अगर आप Creator नहीं है तो भी आप इस ऐप की मदद से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जिस भी टॉपिक में आपको इंटरेस्ट है उस टॉपिक के टिप्स एंड ट्रिक्स हैक्स मिल जाते हैं इस ऐप के अंदर।

और हर रोज नई-नई टिप्स भी अपडेट की जाती है। यह ऐप सबसे ज्यादा उन लोगों को पसंद आएगा जो लोग अपनी लाइफ में कुछ नया सीखना चाहते हैं, कुछ नई ट्रिक जो हमेशा हर किसी के लिए कहीं ना कहीं काम आती रहती है, और जो हमारे दिमाग को भी बहुत तेज बना देती हैं ।

Download


Rave App:

Top 5 Android Apps

3. Rave App: इस ऐप की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक साथ मोबाइल में Videos या Movies देख सकते हैं। आजकल Lockdown फिर से लगना शुरू हो चुका है ऐसे में दोस्तों के बीच और रिलेशनशिप में दूरियां हो चुकी हैं, ऐसी दूरियों को यह App थोड़ा कम कर देता है।

अगर आपके दोस्त दूसरे लोकेशन पर हैं या आपकी गर्लफ्रेंड दूसरी लोकेशन पर हैं तो आप इस App की मदद से अपने मोबाइल में एक साथ Movies देख सकते यानि के ग्रुप बनाकर Movie देख सकते हैं और Chat/ Voice Chat भी कर सकते हैं साथ में।

इस ऐप के अंदर आपको ऐसे काफी सारे पब्लिक ग्रुप मिल जाते हैं जो लोग Movie देख रहे होते या कोई Videos देख रहे होते आप ग्रुप में भी जोड़ कर उन सब के साथ भी Movie देख सकते हैं और चैटिंग भी कर सकते हैं और वॉयस चैट भी कर सकते हैं।

यहां पर आप YouTube, Netflix, Amazon Prime,प्लेटफार्म के Movies Web Series भी देख सकते बस आपको अपना अकाउंट यहां पर लिंक करना होगा Netflix, या Amazon Prime का इसके अलावा आप Google Drive से कोई स्पेशल वीडियो देखना चाहते हैं तो आप वह भी देख सकते हैं। और आप प्राइवेट ग्रुप बना सकते हैं जिसमें सिर्फ आप अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं, या आप चाहते सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ Movie देखना तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।

दोनों मोबाइल में रियल टाइम में एक ही Movie चलेगी अगर आप एक मोबाइल में Movie Pause करते हैं तो दूसरे मोबाइल में भी Movie Pause हो जाएगी। यहां पर आप चैटिंग कर सकते हैं और वॉइस चैटिंग भी कर सकते हैं जो आपको एहसास कराएगा जैसे कि आप एक साथ बैठकर Movies देख रहे हैं।

Download


Super Backup App:

Top 5 Android Apps

4. Super Backup App: इस ऐप की मदद से आप अपने फोन के Call Logs, SMS, Contacts, Apps, Calendars, Call Recorder, का बैकअप बनाकर अपने फोन के स्टोरेज में सेव करके रख सकते हैं।

अगर आप कभी भी अपने फोन को फॉर्मेट मारते हैं या आप नया फोन लेते हैं तब आप अपने पुराने फोन के Call Logs, SMS, Contacts, Apps, Calendars, Call Recorder, का एक बैकअप बनाकर लोकल फाइल में सेव करके वह फाइल नए फोन में ट्रांसफर कर दीजिए, या आप चाहे गूगल ड्राइव में भी अपने बैकअप को सेव कर सकते हैं।

उसके बाद अपने नए वाले फोन में भी इस App को इंस्टॉल करिए और रीस्टोर पर क्लिक करके आप लोकल फाइल को सेलेक्ट करिए , या गूगल ड्राइव से उस बैकअप फाइल को सेलेक्ट करिए और सभी डाटा को रीस्टोर कर लीजिए। बहुत ही सिंपल ऐप है और इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। और यह आपके फोन के Call Logs, SMS, Contacts, Apps, इन सभी का ऑटोमेटिक बैकअप भी बनाता रहता है।

Download


TeamViewer App:

Top 5 Android Apps

5. TeamViewer App: यह एक स्क्रीन शेयरिंग एप है। इस ऐप की मदद से आप दूसरे फोन को रिमोट की तरह अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। यह App बहुत ही उपयोगी है। इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर की मदद कर सकते।

जैसे कि आपके दोस्त या आपके फैमिली मेंबर के मोबाइल में कुछ सेटिंग गड़बड़ हो गई है, लेकिन वह व्यक्ति आपसे दूर है तो ऐसे में आप यह TeamViewer App अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए और उस व्यक्ति के फोन में इसका दूसरा वाला App Quick Support TeamViewer इंस्टॉल करवा दीजिए।

अब उसके मोबाइल में उस ऐप में एक कोड आएगा वह कोड आप अपने मोबाइल में इस ऐप के अंदर डालिए उसके बाद उस व्यक्ति का मोबाइल आप अपने मोबाइल से रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी कि उसके स्मार्ट फोन की स्क्रीन आप पूरी अपने स्मार्टफोन में देख सकते और जो भी सेटिंग आपको करनी है उसके स्मार्टफोन में वह आप अपने ही स्मार्ट फोन से कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप का दुरुपयोग बिल्कुल भी ना करें ये एक अपराध है।

Download

6 thoughts on “Top 5 Android Apps – Very Useful Apps”

  1. Nice post. I was checking continuously this blog and I’m impressed!
    Very useful information specikally the last part 🙂 I care ffor
    such info a lot. I was looking for this particular information ffor a long
    time. Thank you and best of luck.

    Reply
  2. Excellent post. I was checking continuously this blog and I
    am impressed! Extremely useful information. I care for such information a lot.
    I was looking for ths certain information for a very long time.Thank
    you and good luck.

    Reply
  3. I think this is onee of the most important information for me.
    And i am glad reading your article. But wanna remark on few general things, The web
    site style is perfect, the articles is really great!

    Reply
  4. Hello there! Would you mind if I share your blog with my twitter group?
    There’s a lot off people that I think would really appreciate your content.Please
    let me know. Thanks!

    Reply

Leave a Comment