Best Android Apps Under 1MB

दोस्तों आज मैं लेकर आया हूं आपके लिए Best Android Apps Under 1MB और यह ऐप्स बहुत ही ज्यादा उपयोगी हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज कम है तब भी यह ऐप आसानी से आपके स्मार्टफोन में काम करेंगे हर एप का साइज 1mb से भी कम है ।


Best Android Apps Under 1MB

VIA Browser:

Best Android Apps Under 1MB

VIA Browser: ये एक ब्राउज़र है जिस का साइज 1mb से भी कम है और यह बहुत ही लाइट और फास्ट सिक्योर ब्राउजर है । अगर आप अपने स्मार्टफोन में कोई थर्ड पार्टी ब्राउज़र यूज कर रहे हैं तो उससे बेहतर है की यह ब्राउज़र यूज़ करें ।

अगर आप क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं और आपके इंटरनेट की स्पीड धीमी है तो यह ब्राउज़र इस्तेमाल करें जहां पर बहुत ही फास्ट ब्राउज़िंग मिल जाती है, क्योंकि यह ब्राउज़र वेबसाइट पर लगे हुए ऐसे काफी ट्रैकर्स को ब्लॉक करता है और ऐड भी ब्लॉक कर देता है जिस कारण इंटरनेट की धीमी स्पीड में भी किसी भी वेबसाइट को बहुत ही जल्दी लोड कर देता है ।

इसके अलावा इस ब्राउज़र में ऐसे काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे के डेक्सटॉप मोड और नाइट मोड। VIA Browser में आपको कस्टमाइजेशंस मिल जाती है जिसकी मदद से आप ब्राउज़र के होम पेज पर गैलरी से फोटो लगा सकते हैं।

ये भी Download करें बेस्ट Android Apps, WhatsApp Chat के लिए

Download

J Touch App:

Best Android Apps Under 1MB

J Touch App: इस ऐप का साइज भी 1mb से कम है और यह भी App बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाला है सभी के लिए। दरअसल यह Assistive Touch बटन है जिस से आप अपने स्मार्टफोन के फीचर्स शॉर्टकट में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

जैसे ही आप J Touch App को अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट करेंगे उसके बाद आपके स्मार्टफोन में एक pop up बटन दिखाई देगा जो ट्रांसपेरेंट होगा उस बटन को जैसे ही आप Swipe down करेंगे तो ब्लूटूथ, वॉल्यूम, ब्राइटनेस, Wi-Fi Data, के सभी आइकन सामने आ जाएंगे जिन्हें आप शॉर्टकट में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इस ही तरह से Swipe Up करते हैं तो स्मार्टफोन लॉक हो जाएगा, Swipe Right करते हैं तो बैक हो जाएंगे। इस App की खास बात यह है कि, Assistive Touch बटन आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन में कहीं पर भी लगा सकते हैं, और और इस ऐप में आपको किसी भी तरह के ऐड (Ads) देखने को नहीं मिलते हैं।

Download

Best Android Apps Under 1MB

Olauncher App:

Best Android Apps Under 1MB

Olauncher App: यह एक नया लांचर है और इसका साइज भी 1mb से कम है और बहुत ही मिनिमल लांचर है। अगर आप इस लांचर को अपने स्मार्टफोन में अप्लाई करते हैं तो आपके स्मार्टफोन का look बहुत ही मिनिमल हो जाता है ।

Olauncher लगाने के बाद आपके स्मार्टफोन में किसी भी एप्लीकेशन के आइकन नहीं दिखेंगे, बल्कि उन एप्लीकेशन के नाम दिखाई देंगे । और आप जिस भी एप्लीकेशन को सर्च करेंगे जैसे ही उस एप्लीकेशन के शुरू के 3 वर्ड टाइप करते हैं तो ऑटोमेटिक ही वह एप्लीकेशन खुल जाएगा ।

Olauncher App में थोड़ी बहुत Customization मिल जाती है और साथी किसी भी ऐप को हाइड (Hide) भी कर सकते हैं ।

Download

Play Lite App:

Best Android Apps Under 1MB

Play Lite App: अगर आप YouTube पर वीडियो ज्यादा देखते हैं और आप चाहते हैं आपका इंटरनेट भी कम खत्म हो या फिर Slow Internet है तो यह App आपके लिए ही बना है जिसका नाम है Play Lite इस एप्लीकेशन का साइज 1mb से कम है।

और यह YouTube की तरफ से ही लांच किया गया है इस एप्लीकेशन में आप YouTube की सभी वीडियो देख सकते हैं फुल स्क्रीन में भी और एक पॉपअप विंडो में भी देख सकते हैं। पॉपअप विंडो में यूट्यूब वीडियो देखने का फायदा ये है कि आप यूट्यूब वीडियो देखते समय कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं ।

और मजे की बात यह है इस ऐप की मदद से अगर आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपको कोई भी ऐड दिखाई नहीं देंगे यूट्यूब वीडियो पर।

ये भी पढ़ें: Internet स्पीड कैसे बढ़ाएं 5G

Download

Best Android Apps Under 1MB

Number Words Writer Lite App:

Best Android Apps Under 1MB

Number Words Writer Lite App: यह एप्लीकेशन कुछ लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा इस ऐप का भी फाइल साइज 1mb से कम है। दरअसल इस ऐप की मदद से आप नंबर को वर्ड में एक ही क्लिक में कन्वर्ट कर सकते हैं।

कई बार हम कुछ फॉर्म को भरते हैं, जैसे कि बैंक का फॉर्म जहां पर हमें Number को वर्ड में भी लिखना होता है जैसे के 4507 अब इन नंबर को वर्ड में लिखना होगा (Four Thousand Five Hundred Seven) तो यह कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है और जितने ज्यादा नंबर होंगे उतना ज्यादा यह मुश्किल होगा ।

तो इस ऐप में आप वह नंबर डालिए चाहे जितने भी नंबर हों, और उन नंबर को यह वर्ड में टाइप करके दे देगा, आप चाहें तो उन वर्डस को कॉपी कर सकते हैं या किसी भी एप की मदद से शेयर भी कर सकते हैं काही भी ।

Download

3 thoughts on “Best Android Apps Under 1MB”

  1. Hello, I enjoy reading all of your article.
    I like tto write a little comment to support you.

    Reply
  2. I’m very happy to discover this page. I need tto to thank you for
    ones time just for this fantastic read! I
    definitely really liked every little bit of it and I have you bookmarked to check out new things in your blog.

    Reply
  3. What’s up, after reading this awesome post i am ass well delighted to share my expsrience here with
    friends.

    Reply

Leave a Comment