हेलो दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी ले कर आया हूं आप लोगों के लिए Top Free Android Apps 2021 Hindi में जिनको आप Free में Download कर सकते हैं प्ले स्टोर से, और यह सभी Android Apps आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं ।
Top Free Android Apps 2021 Hindi
Table of Contents
AR Ruler App:
AR Ruler App: यह काफी यूनिक है और काफी ज्यादा यूज़फुल भी है सभी Android यूजर्स के लिए । इस App की मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट का मेजरमेंट ले सकते हैं आसानी से ।
दरअसल यह एक AR App (Augmented Reality) है, जिसकी मदद से आप किसी भी रखे हुए ऑब्जेक्ट को स्कैन करके उसका मेजरमेंट ले सकते हैं, और हाथो हाथ उस मेज़रमेंट को अपने स्मार्टफोन में सेव भी कर सकते हैं ।
यह आप सभी के लिए उपयोगी हो सकता है, अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो भी या फिर आप पर्सनल यूज़ के लिए भी अपने घर में किसी भी ऑब्जेक्ट का मेजरमेंट आसानी से इस ऐप की मदद से ले सकते हैं ।
Tappi App:
Tappi App: यह App नहीं यह एक गेम है और काफी यूनिक और मजेदार गेम है। इस गेम को लॉन्च किया है FAU-G Game बनाने वाली कंपनी nCore Games ने जो कि हाल ही में इस गेम को लांच किया गया है ।
इस गेम में जो खास चीज है वह यह है की गाने सुनकर आपको गेम खेलना होगा, यहां पर आपको प्यानो टाइप के कुछ टाइल्स ऊपर से नीचे की तरफ आते हुए दिखेंगे और आपको कुछ टाइल्स को सिर्फ टच करना है और कुछ टाइल्स को दबा कर रखना है (Tap & Hold) और बैकग्राउंड में गाना भी बचत रहेगा ।
अब इस गेम में टास्क आपको यह दिया जाएगा के पूरा गाना खत्म होते-होते, आपने कितना ज्यादा स्कोर बनाया है। जैसे जैसे आप कम समय में ज्यादा स्कोर बनाते हैं, तो आपको अगले टास्क और नए नए गाने अनलॉक होते रहेंगे । आने वाले समय में इसमें और भी नए फीचर जुड़ने वाले हैं ।
ToDosapp App:
ToDosapp App: यह ऐप भी बहुत कमाल का है यह एक फैमिली सर्कल और ऑफिस सर्कल और फ्रेंड्स सर्कल में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है । दरअसल यह एक रिमाइंडर (Reminder) है जो WhatsApp के थ्रू आप दूसरे के फोन में रिमाइंडर लगा सकते हैं सिर्फ एक मैसेज भेज कर ।
लेकिन शर्त यह है कि दोनों ही फोन में यह ऐप इंस्टॉल होना चाहिए । उदाहरण: “अगर आपके फोन में और आपकी मम्मी के फोन में यह App है और आपकी मम्मी ने आपसे दूध मंगाया है और आपकी मम्मी को लगता है कि आप दूध लाना भूल जाएंगे, तो आपकी मम्मी अपने WhatsApp से आपके WhatsApp में मैसेज भेज कर इस ऐप के थ्रू आपके मोबिल में Alarm Reminder जिसमेंसकती हैं और और जैपता भी नहीं चलेगा । अलार्म बज जाएगा और आप फोन उठाकर देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपकी मम्मी ने दूध मंगाया था” ।
ये भी पढ़ें: जानें WhatsApp New Privacy Policy क्या है ?
No Crop Dp For WhatsApp:
No Crop Dp For WhatsApp: यह App स्पेशली व्हाट्सएप यूजर्स के लिए है। इस ऐप की मदद से आप अपने व्हाट्सएप की Dp में फुल फोटो लगा सकते हैं । वैसे इस तरह के ऐप बहुत सारे हैं, लेकिन यह एक बहुत ही आसान सिंपल सा App है जो स्पेशली इस ही काम के लिए ही बनाया गया है ।
अगर आपका फुल size फोटो है जिसका साइज कुछ भी हो, तो आप उस फोटो को इस App में जैस ही अपलोड करेंगे तो वह DP साइज़ हो जाएगी । 1024px / 1024px और बैकग्राउंड ब्लर हो जाएगा, और आपका फुल फोटो अच्छे से WhatsApp dp साइज में दिखने लगेगा ।
Poweramp Equalizer App:
Poweramp Equalizer App: ये App बिल्कुल नया है और बहुत ही कमाल का है और शायद यह App अभी तक का एकलौता ऐसा ऐप है। दरअसल यह एक Music Equalizer App है । इस ऐप में खास बात यह है कि यह सभी म्यूजिक प्लेयर को सपोर्ट करता है ।
और उससे भी खास बात यह है कि यह ऑनलाइन म्यूजिक प्लेयर को भी सपोर्ट करता है जैसे कि Jio Savan हो या Spotify हो ।
इसमें Music Equalizer के लिए काफी ज्यादा ऑप्शन दिए गए हैं जो काफी कमाल के हैं । इस ऐप का इंटरफ़ेस भी देखने में काफी ज्यादा कमाल का है अगर आपको म्यूजिक सुनने का शौक है तो इस ऐप को आप जरूर ट्राई करिएगा ।