दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 5 Powerful Android Apps के बारे में जो काफी ज्यादा उप्योगी हैं 2020 में आपको इन एप्स को ज़रूर इंस्टॉल करना चाहिए।
Table of Contents
(1) Powerful Android App:
आज की हमारी लिस्ट में पहला एप्प है वह Microsoft Math Solver है कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आता है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको जरूर इस ऐप को स्टॉल करना इस ऐप की मदद से आप किसी भी तरह के मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं ।
जैसी ही आप इस एप को ओपन करेंगे यहां पर आपको काफी सिंपल सा दिखेगा आप चाहें तो लिख कर, या ड्रा, कर के या फिर आप चाहे किसी भी मैथ Question को लिखा हुआ कॉपी से फोटो स्कैन कर सकते हैं। और उस Question को सॉल्व कर सकते हैं।
वैसे तो प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत Apps मिल जाएंगे लेकिन ज्यादातर ऐप जो है वह प्रीमियम होते हैं जहां पर आपको पैसे खर्च करने पड़ते है लेकिन इस एप की सबसे अच्छी बात यही है की बिल्कुल फ्री है। आपको काफी सारे फीचर भी मिल जाते हैं।
5 Powerful Android Apps In January 2020
(2) Powerful Android App:
(3) Powerful Android App:
लिस्ट में हमारा जो तीसरा ऐप है दोस्तों उसका नाम है View Deleted Message स्पेशली यह ऐप व्हाट्सएप यूजर के लिए है। अगर आपको कोई मैसेज या फिर फोटो भेज कर आपके देखने से पहले ही Delete For Everyone फीचर की मदद से डिलीट कर देता है। तब यह एप आपके बहुत काम आएगा बस आपको करना क्या है।
इस ऐप को ओपन कर लेना है सब ही परमिशन देने के बाद आपको काफी सारे एप्प्स दिखेंगे आप व्हाट्सप्प को सलेक्ट कर लें। उसके बाद आपको कोई भी व्हाट्सप्प पर मैसेज या फोटो भेज कर Delete For Everyone कर देता है तो वो सब ही इस एप में सेव हो जायगा।
लेकिन याद रखें इसके लिए आपको व्हॉट्सपप्प में जा कर Data And Storage Usage में जा कर Whene using mobile data पर क्लिक कर के photos कप सलेक्ट कर के ok कर दें। ये काम करने के बाद आप किसी भी डिलीट किये गए मैसेज या फोटो को आसानी से देख सकते हैं।
(4) Powerful Android Apps
चौथा ऐप हमारी लिस्ट में है AmoledPix इस एप में काफी Unique डार्क वॉलपेपर का अच्छा खासा कलेक्शन मिल जाता है। अगर आपके फोन में एमोलेड (Amoled) डिस्प्ले तब यह एप आपके लिए काफी ज्यादा मज़ेदार होगा। और डार्क वॉलपेपर बैटरी भी काफी कम खर्च करता है। तो इस ऐप को भी जरूर इनस्टॉल करिएगा।
(5) Powerful Android App:
तो आज की लिस्ट का जो लास्ट एप्लीकेशन है उसका नाम है Chroma Lab स्पेशली यह एप उन लोगों के लिए है जो लोग फोटो एडिटिंग ज्यादा करते हैं यहां पर आप किसी भी फोटो को गैलरी से सिलेक्ट करके और उसमें कलर बूस्ट (Boost) कर सकते हैं और कलर में कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं।
इसके आलावा काफी फिल्टर्स भी मिल जाते हैं। इस एप की मदद से आप अच्छी खासी प्रोफेशनल एक फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हैं तो आप इस ऐप को जरूर ट्राई करिएगा।