5 Best Android Apps Of October 2020 – 5 उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन। एक बार फिर से आप सभी के लिए लेकर आया हूं 5 Best Android Apps Of October 2020 के जो काफी ज्यादा उपयोगी एप्लीकेशन साबित होंगे।
आप सभी के लिए। और आज की इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी Apps हैं जिनकी मदद से आप बिना इंटरनेट और बिना किसी मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप की तरह मैसेज भी कर सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं।
Table of Contents
1. Bluetoothe Chat App
Bluetoothe Chat App: इस एप्लीकेशन में आप WhastApp की तरह चैटिंग कर सकते हैं बिना किसी इंटरनेट या वाईफाई से। क्योंकि यह एप ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है और जिस से भी आप बात करेंगे वह उतनी ही दूरी पर होना चाहिए जहां तक आपके ब्लूटूथ की कवरेज हो और दोनों फोन में यही ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।
जैसे ही इस ऐप में स्कैन पर क्लिक करेंगे आपके आसपास जितने लोगों ने भी इस ऐप को इंस्टॉल किया है वह आपको शो हो जाएंगे, उसके बाद आप यहां पर व्हाट्सएप की तरह चैट कर सकते हैं और चैटिंग के अलावा मीडिया फाइल भी शेयर कर सकते हैं, यह यूज़फुल तब ज्यादा होगा जब आपको किसी ऐसे व्यक्ति से चैट करना है जो आपके थोड़ा बहुत आस पास ही है, और उसके फोन में इंटरनेट खत्म हो चुका है।
2. Find My Phone By Whistle App
Find My Phone By Whistle App: अगर आपकी आदत है अपने फोन को कहीं रख कर भूल जाने की तो आप इस ऐप को जरूर स्टॉल करें अपने फोन में। जब आप अपने फोन में यह एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल कर देते हैं और उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन को कहीं आस पास रख कर भूल जाते हैं या फिर आपके आसपास बहुत सारा सामान है और उसके बीच में आपका फोन कहीं दब गया ऐसे में आपका फोन साइलेंट मोड भी पर है, अगर आप कॉल करते हैं तब भी आप अपने फोन को नहीं ढूंढ पाते हैं।
ऐसे में यह एप्लीकेशन आपकी मदद करेगा। सिंपली आपको सीटी बजाना है अपने मुंह से और उसके बाद आपका फोन बज ने लगेगा, अब यह डिपेंड करता है आप की सीटी की आवाज पर कि आप सिटी कितनी ज़ोर से बजा लेते हैं जितनी तेज सीटी बजाएंगे उतनी ही दूर तक आप की सीटी की आवाज़ जाएगी और कहीं दूर अगर स्मार्टफोन रह गया तो आप की सीटी सुनकर आपका स्मार्टफोन बजने लगेगा और आपको आपका फोन मिल जाएगा। है ना कमाल का ऐप तो इस एप्लीकेशन को भी स्टाल जरूर करिएगा।
5 Best Android Apps Of October 2020
3. Talkie App
Talkie App: अगर आप किसी ऐसे ऑफिस में काम करते हैं जहां पर नेटवर्क इशू है लेकिन वाईफाई से आप हमेशा कनेक्टेड रहते हैं, और ऑफिस में ही किसी को कॉल करना चाहते हैं या फिर आप किसी से चैटिंग करना चाहते हैं व्हाट्सएप की तरह या आप कोई मीडिया फाइल भेजना चाहते हैं अपने ऑफिस में ही किसी को
तो ऐसी सिचुएशन में यह एप्लीकेशन आपकी मदद करेगा जिस से भी आपको कॉल पर बात करना है तो कर सकते हैं। इसके लिए उसको भी यह एप इनस्टॉल करना होगा और दोनों को ही सेम वाईफाई से कनेक्ट होना होगा उसके बाद आप यहां पर व्हाट्सएप की तरह चैट कर सकते हैं और कॉल पर भी बात कर सकते हैं, एक तरह से कहा जाए तो बिना किसी सिम या बिना किसी नंबर के आप कॉल पर बात कर सकते हैं इस ऐप से और वॉइस क्वालिटी भी आपको काफी अच्छी मिल जाती है। अब यह काफी लोगों के लिए यूज़फुल हो सकता है स्पेशली उन लोगों के लिए यूज़फुल हो सकता है जिनके ऑफिस में सिम के नेटवर्क नहीं आते हैं।
4. Reaction Traning App
Reaction Traning App: यह एप्लीकेशन आपके रिएक्शन को इंप्रूव करने में काफी ज्यादा मदद करेगा। इस ऐप में आपको काफी सारे टास्क करने के लिए दिए जाते हैं और यहाँ पर एक टाइम की लिमिट भी दी जाती हैउस ही लिमिट के अंदर ही अंदर उस टास्क को कंप्लीट करना होगा। इससे आपके माइंड या फिर आपका जो रिएक्शन है वह इंप्रूव होगा।
सीधी भाषा में अगर आपको समझाऊं जैसे कि हम किसी भी चीज को जब देखते हैं तो पहले हमारी आंखें उसको देखती हैं उसके बाद हमारे दिमाग को सिग्नल पहुंचता है और उसके बाद दिमाग हमारे हाथों से वह काम करवाता है। तो यह आंखों से होता हुआ जो हमारे हाथों तक रिएक्शन आता है उस चीज में कितना समय लगता है उसही समय को यह एप्लीकेशन इंप्रूवमेंट करने में मदद करेगा।
इस एप्लीकेशन में कुछ इस तरह के टास्क मिलते हैं COLOR CHANGE, FINF NUMBER, CATCH THE BALL, CATCH COLOR, MATH, FIGURE CHANGE, इसके अलावा और भी काफी सारे यहां पर मिल जाते हैं।
5. Wallwarp App
Wallwarp App: यह एप्लीकेशन वॉलपेपर एप्लीकेशन है जहां पर आपको काफी सारे वॉलपेपर मिल जाते हैं अलग-अलग कैटेगरी के और यहां पर जितने भी वॉलपेपर आपको मिलते हैं वह काफी ज्यादा कमाल के और काफी ज्यादा यूनिक हैं।
लेकिन इस एप्लीकेशन की एक खास बात यह है जब भी आप किसी वॉलपेपर को अप्लाई करते हैं अपने स्मार्टफोन में तो आप उस वॉलपेपर को एडिट कर सकते हैं अप्लाई करने से पहले।
एडिटिंग में आप टेक्स्ट भी ऐड सकते हैं, फिल्टर्स भी ऐड कर सकते हैं, और टेक्स्ट स्टाइल और टेक्स्ट कलर भी आपको काफी सारे मिल जाते हैं।
एक और चीज़, आप अपने स्मार्टफोन में वॉलपेपर अप्लाई करने से पहले प्रीव्यू भी देख सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में यह वॉलपेपर दिखने में कैसा लगेगा।