जानें पूरा तरीका

Ek Mobile Ki Screen Dusre Mobile Me Kaise Dekhe ?

मोबाईल स्क्रीन शेयर करने के लिए  आपको एक App इंस्टॉल करना होगा।

ऐप की मदद से आप अपने दोस्त, फॅमिली, क्लाइंट को बात करते समय अपनी डिवाइस के स्क्रीन को शेयर कर सकते है।

जिस तरह गूगल मीट, ज़ूम ऐप काम करते है ठीक उसी प्रकार यह भी ऐप करता है। अगर आप टीचर है और अपने स्टूडेंट को अनलाइन क्लास के समय यह ऐप अपने काफी काम आने वाला है।

Vani Meeting App 

वानी मीटिंग ऐप में स्क्रीन को शेयर करना बहुत ही आसान है। बस आप अपने मोबाइल में वानी मीटिंग ऐप को डाउनलोड कर लीजिये। 

इसके बाद आपके होम स्क्रीन पर एक “share screen” का ऑप्शन दिखेगा। जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक लिंक मिलेगा। आप जिसे भी अपनी मोबाइल का स्क्रीन शेयर करना चाहते है उसे लिंक को सेन्ड कर दीजिए।

इसके बाद इस App को कुछ पर्मिशन देना होगा

उसके बाद वाद व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके आपको मोबाइल के स्क्रीन को देख सकता है। आप उस लिंक को लैपटॉप/कंप्युटर में भी क्लिक करके अपने मोबाइल के स्क्रीन को देख सकते है।

इस ऐप का एक खास फीचर्स यह है कि आपको इस ऐप को यूज करने के लिए किसी भी प्रकार के लॉगिन या आइडी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ध्यान रखें 

बस मीटिंग जॉइन करते समय आपको अपने नाम को डालना होता है। आप मोबाइल स्क्रीन शेयर करते समय सामने वाले व्यक्ति से बात भी कर सकते है।

इस तरह से आप अपने मोबाईल की या अपने किसी भी दोस्त या फॅमिली मेम्बर के मोबाईल की स्क्रीन शेयर कर सकते हैं बिना Login किए । और वॉयस कॉल भी साथ साथ करते राहंगे इस APp में ।