POCO X2 Price In India Hindi,

POCO X2 Price In India Hindi, POCO X2 4 फरवरी को भारत में होगा  लॉन्च जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।  

Hindi, POCO F1 लॉन्च के बाद  

POCO F1 भारत में लगभग आज से डेढ़ साल पहले लांच हुआ था उसके बाद कोई भी POCO का अगला वेरिएंट लॉन्च नहीं हुआ। जब से लोगों के मन में यही सवाल था और इंतजार था कि POCO F2 भारत में कब आएगा? इस बीच काफी दिनों से सुर्खियों में था शाओमी का POCO F2।अब फाइनली चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने हाल ही में POCO X2 को भारत में इंडिपेंडेंट स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर लॉन्च करने का ऐलान किया है। और POCO F1 का अगला स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख भी बता दी है।

Hindi, POCO F2 की जगह  POCO X2 होगा लॉन्च।  

आपको बता दें भारत में अब POCO F1 का अगला स्मार्टफोन POCO F2 नहीं लॉन्च होगा बल्कि POCO X2 लॉन्च होगा जो कि POCO F2 ही POCO X2 है सिर्फ नाम बदल दिए गया है POCO F2 से POCO X2

POCO India के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके बताया गया कि POCO X2  को कंपनी 4 फरवरी को लॉन्च कर रही है। जो कि एक लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें यह लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S10 Lite price Specifications 

Redmi K30 को ही रिब्रांड कर के POCO X2 के तौर पर लॉन्च होगा ?

ऐसी कई रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि Redmi K30 को कंपनी POCO X2 के तौर पर रीब्रांड कर के भारत में लॉन्च कर रही है। आपको पता ही होगा Redmi K30 चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और इस स्मार्टफोन में (60hz) हट्स रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी।

Hindi, POCO X2 Specifications.

इस स्मार्टफोन में Extreme  refresh rate और seamless touch response दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 बेस्ट कंपनी के कस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि POCO द्वारा जारी किए गए टीजर में भी इस बात को हाईलाइट किया गया है।

POCO X2 में Qualcomm का प्रोसेसर दिया जाएगा। और प्राइमरी कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर दिया जा सकता है। हाई गेमिंग और हाई यूसेज परफॉर्मेंस के दौरान POCO X2 ओवरहिट ना हो इसलिए इस स्मार्टफोन में Liquid Cooling सिस्टम दिया जा सकता है।

और POCO X2 में हेडफोन जैक के साथ USB Typ C पोर्ट दिया जाएगा। कंपनी के द्वारा जारी किए गए टीचर को देखते हुए लगता है कि POCO X2 में फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल बैटरी भी मिल सकती है।

Hindi,POCO X2 की भारत कीमत?

Price की बात करें तो उम्मीद की जा रही है लगभघ Rs. 28,990 हो सकती है। बाकी  4 फरवरी 2020 को लॉन्च के दौरान पता चल ही जायगा।

Leave a Comment