YouTube से कितना पैसा कमा सकते हैं? और कितने तरिके हैं YouTube से पैसे कमाने के?। दोस्तों काफी लोगों के मन में यह सवाल चलता है कि YouTube से कितना पैसा कमाया जा सकता है? काफी लोग YouTube पर आने की सोच रहे हैं ऑनलाइन अपना एक कैरियर बनाने की सोच रहे हैं।
और कुछ लोग ऐसे हैं जो YouTube पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी भी वह पैसे नहीं कमा पा रहे हैं। तो आज हम बात करने वाले हैं YouTube से हम 2020 में कितना पैसा कमा सकते हैं और YouTube से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं। जितने भी आपके मन में कंफ्यूजन हैं वह सभी दूर हो जाएंगे ये पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद।
Table of Contents
YouTube से कितना पैसा कमा सकते हैं?
तो पहले तरीके की बात करते हैं दोस्तों पहला तरीका है YouTube से पैसे कमाने का Google Adsense जब आपके YouTube Channel का मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाता है उसके बाद गूगल ऐडसेंस के एड्स आप के वीडियो पर आते हैं। अब आप के वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आयंगे और उन व्यूज पर जितनी बार ऐड शो होगा तो उस ऐड का गूगल आपको पैसा देगा 45% अपना काटकर और 55%आपको दे देता है।
YouTube कितने views का कितना पैसा ?
अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि एक व्यू का कितना पैसा मिलता है? तो यह आपको कोई भी नहीं बता सकता लगभग एक आईडिया बताया जाता है और वह डिपेंड करता है CPC पर और CPC हर दिन हर महीने कम ज़ादा होती रहती है। ऐसे में अगर मैं एवरेज बताऊं आज के वक्त में 4000 से 5000 व्यूज के लगभग $1 डॉलर मिल जाता है।
अब आप जितनी ज्यादा वीडियोस बनाएंगे और जितने ज्यादा व्यूज आयंगे उतना ही आप पैसा कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस से YouTube की वीडियो पर।
YouTube स्पॉन्सरशिप ।
YouTube से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है स्पॉन्सरशिप (Sponsership) जब आपके सब्सक्राइबर ज्यादा हो जाते हैं आपकी वीडियोस पर व्यूज भी ज्यादा आने लगते हैं। ऐसे में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो YouTube पर नजर रखती हैं और वह अपने प्रोडक्ट का रिव्यू करवाती हैं।
जैसे कि अगर आपका चैनल टेक कैटेगरी का है तो आपको स्पॉन्सरशिप एप्लीकेशन कि मिलेंगे वेबसाइट की मिलेंगी इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होंगे जैसे के स्पीकर, हैडफ़ोन, या कैमरा, आप्को इन सभी प्रोडक्ट का रिव्यू करवाने के लिए अच्छा खासा पैसा भी देते हैं इसके अलावा कई कंपनियां आपको प्रोडक्ट भी दे देती हैं।
YouTube स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा मिल सकता है?
अब आपके मन में यह सवाल होगा की स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा मिल सकता है एक वीडियो का? तो यह डिपेंड करता है आपके व्यूज पर अगर आपके व्यूज हर वीडियो पर 4000 से 5000 आ जाते हैं तब आपको 2000 से ₹5000 की स्पॉन्सरशिप मिल सकती है अगर आप सिंगल डेडीकेट वीडियो बनाते हैं उस प्रोडक्ट पर।
इसके अलावा अगर आप ऐड रिव्यू वीडियो बनाते हैं जैसे के किसी भी वीडियो में आपने उस प्रोडक्ट के बारे में 40 से 50 सेकंड बोल दिया ऐसे में आपको 1000 से ₹3000 तक भी मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 8A Android 10 का अपडेट मिल सकता है Geekbench ने की लिस्ट जारी
अब यहां पर डिपेंड कंपनियों पर भी करता है कुछ कंपनियों का बजट बहुत कम होता है तो वो आपको पैसा कम भी दे सकती हैं। लेकिन यह भी आप पर ही डिपेंड करता है कि आप कम पैसों में काम करना चाहेंगे या नहीं। और मैं आपको रेकमेंड करूंगा आप कम पैसों में काम ना करें ऐसे में आपके चैनल की और आप की वैल्यू कम हो जाती है कंपनी की नजर में।
ये गलती कभी न करें
एक चीज और हमेशा ध्यान रखें किसी भी ऐसे ऐप या प्रोडक्ट कारिव्यू ना करें जिस से आपकी ऑडियंस Subscribers को नुकसान हो क्योंकि उन ही ऑडियंस की वजह से आप कामयाब होते हैं और अगर उनको नुकसान होगा आपकी वजह से तो यह एक गलती होगी और बहुत ही गंदी और घटिया बात होगी।
YouTube Amazon Affiliate
इस के बाद तीसरा तरीका है YouTube से पैसे कमाने का वह है अमेज़ॉन एफिलिएट मार्केटिंग। पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट की सेल करवा देते हैं तो उस प्रोडक्ट का % के हिसाब से अमेज़ॉन आपकी पेमेंट करेगा जो आपके बैंक अकाउंट में जायगी।
यानी के YouTube की वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं। और अपनी ऑडियंस को बताते हैं उस प्रोडक्ट के बारे में। और अगर आपके सब्सक्राइबर उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं तो भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अब यहां पर यह डिपेंड करता है कि आप कितने ज्यादा अमेज़ॉन के प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं जितना ज्यादा आप सेल करवा लेंगे उतना ही ज्यादा आपकी इनकम एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से भी होगी।
ये भी पढ़ें Mobile से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
तो YouTube से पैसे कमाने के यह तीन सबसे बड़े तरीके हैं जिन तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपना ऑनलाइन एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
लेकिन आपको यह बात हमेशा ध्यान रखनी है इन सभी चीजों में आपको टाइम लगेगा आपको पेशंस रखना होगा अगर आप YouTube Channel स्टार्ट करते हैं तो पहली पैमेंट आपके गूगल ऐडसेंस से होगी जो लगभग 7000 के आस-पास होगी और वह पहली पैमेंट आपको लगभग 7 से 8 महीने में मिलेगी या फिर 1 साल भी लग सकता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही आपने मेहनत ज्यादा की तब 3 से 4 महीने में भी आपकी पहली पेमेंट आ सकती है।
इसके अलावा जैसे ही जैसे आप काम करते रहेंगे पुराने होते रहेंगे और सुसबक्रिबेर्स बढ़ते रहेंगे। वैसे ही आपको स्पॉन्सरशिप ज्यादा मिलने लगेंगी। इसके अलावा अगर आप अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक डिस्क्रिप्शन में दे देंगे और उसके बारे में लोगों को बताएंगे तो वहां से भी धीरे-धीरे इनकम (Income) होने लगेगी।
ज़रूरी बात
दो बातें हमेशा याद रखना पहली चीज आपको पेशंस रखना होगा सब्र करना होगा।
इसके अलावा आपको हमेशा ऑनेस्ट सच्चा और ईमानदार बनकर रहना होगा।
Nice post