नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare? आज के इस खास लेख में हम आपको इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी और अहम बातें के अलावा इससे संम्बंधित सभी सवालो के जवाब आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल इस लेख मे हम आपको आपके किसी फेसबुक अकाउंट को Facebook Password याद न रहने पर भी उसे Permanentaly Delete करने के बारे में बताने जा रहे हैं, यानी बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट को कैसे Delete करें।
जब भी आप यदि कोई अपना Facebook Account Delete करना चाहे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े क्युकी ये तमाम जानकारीयां जो आपकी फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में मदद करेगी । तो आइए बिना समय बर्बाद किए चलिए शुरू करते हैं, और विषय पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Table of Contents
Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare?
दोस्तों ऐसा कई बार देखने को मिलता है की लोगो को उनके Facebook का Password याद नही रहता, या वे उस पासवर्ड को कुछ दिन बाद भूल जाते है, ऐसे में जब उन्हें अपने फेसबुक का अकाउंट को Delete करने की नौबत आती है तो वो परेशांन हो जाते है और अपने फेसबुक अकाउंट को Delete करने के तमाम रास्ते को इन्टरनेट पर ढूढने लगते है।
किन्तु उन्हें उस बारे में पर्याप्त जानकारी नही मिल पाती है। इसलिए हम आपको बता दे की इस लेख में फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए सम्पूर्ण एवं एडवांस जानकारिया और काफी बेहद सरलता से संक्षिप्त रूप से बताई गयी है।
Facebook Account को Delete करने से पहले इन बातों का भी रखें ध्यान-
(Facebook account ko delete karne se pahle in baato ka bhi rakhe dhyan-)
अगर आप अपने किसी भी Existing Facebook Account Delete करने की सोच रहे है तो आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। क्युकी किसी भी Facebook Account को उसके Delete करने के लिए इन टिप्स को जानना बहुत जरुरी होता है।
- आपके Facebook Account Deletion पर, Facebook आपके उस अकाउंट को तुरंत क्लोज या डिलीट नही करता, Facebook Account Deletion की प्रोसेस में थोडा समय लेता है, आपको बता दे एक बार किसी फेसबुक अकाउंट Deletion कमांड देने के बाद अगर कोई एक निश्चित समय सीमा के अंदर उस फेसबुक अकाउंट को लोगिन करेगा, तो वह फेसबुक अकाउंट Deletion Request को रद्द कर देता है ।
- अपने किसी भी फेसबुक अकाउंट को Delete करने से पहले दस बार सोच ले क्युकी अगर एक बार वह फेसबुक अकाउंट डिलीट हो गया तब आप उस फेसबुक अकाउंट को दोबारा नही चला सकते।
- आपको बता दे, फेसबुक आपके अकाउंट के सभी प्रकार के Data को Delete करने में कुल 90 दिन समय लेता है, इस समय सीमा के अंदर आपको अपने फेसबुक अकाउंट को Access करने का कोई आप्शन नही मिलता है।
चलिये जान लेते है की अगर किसी फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।
Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare?
दोस्तों अगर आप भी किसी विषम परिस्थिति के कारण अथवा जान बूझकर Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete करना चाहा रहे हैं, चाहे वह फेसबुक अकाउंट कितना भी पुराना ही क्यों न हो जिसे आप Permanentaly Delete करना चाहते है तो नीचे लिखे गए सारे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें। हम आपको इस लेख मे इससे सम्बंधित अन्य Important Process को भी बताने वाला हू I इसलिए आप कृपया इसे ध्यान से पढ़े और निचे लिखे गए सभी स्टेप्स को अच्छे से Follow करें I
Step 1– Facebook Account को डिलीट करने के सबसे पहले आपको “Facebook Login“ पेज पर जाना होगा, यहा पर आपसे आपके फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड को पुछेगा। अगर आपको उस फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नही जानते है इस स्थिति मे आपको नीचे लिखे ऑप्शन “Forgotten Password” पर क्लिक करना होगा।
Step 2- इसके बाद आपके सामने “Find Your Account” का ऑप्शन शो हो जाएगा, इसमे आपको उस फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को दर्ज करने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिसको आप Delete करना चाहते है ।
Step 3– इसके बाद आपको “Reset Your Password“ का ऑप्शन दिखेगा, इसमे आपको “Select Via Code” ऑप्शन को चुनकर फिर से “Continue” पर क्लिक कर देने है। इसके बाद आपको उस ईमेल पर एक विशेष कोड प्राप्त होगा जिसे Enter Security Code खाने मे Enter कर देना है और फिर “Continue option” पर क्लिक कर देना है।
Step 4– इसके बाद आपके सामने एक “Choose A New Password” ऑप्शन का पेज खुल जाएगा, फिर आपको अपने हिसाब से एक नया पासवर्ड बना लेना है। पासवर्ड बनाने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट मे लॉगिन हो जाएगे।
Step 5– अब आपको अपने फेसबुक के होम पेज पर Right Side मे अकाउंट वाले “Icon” पर क्लिक कर देना है।
Step 6- अब आपको यहा बहुत सारे ऑप्शन शो होने लगेंगे जिसमे से सबसे पहले आपको “Settings and Privacy” पर क्लिक करने के उपरांत “Privacy Shortcut” ऑप्शन पर भी क्लिक कर देना है।
Step 7– इस पेज पर आपके फेसबुक अकाउंट के Privacy और Security के संबन्धित कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिसमे से आपको “Your Facebook Information” हेडिंग मे जाकर “Delete Account” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step 8– इसके अगले पेज पर आपको आपके फेसबुक अकाउंट को पेरमानेंटली डिलीट करने के लिए पुछेगा। आपके फेसबुक अकाउंट Delete Confirmation के बाद आपका वह फेसबुक अकाउंट सम्पूर्ण रूप से बंद और निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें (Jio Phone)
अगर आप भी जियो फोन मे अपना फेसबुक अकाउंट चलाते है तो आप को बता दे की आप अपना फेसबुक अकाउंट अपने जियो फोन से Delete कर सकते है, आपको अपना Facebook Account Delete करने के लिए किसी android या कम्प्युटर मे लॉगिन करने की कोई जरूरत नही है।
अगर आप भी एक जियो फोन उपयोगकर्ता है और अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो इस लेख को पूरा अंत पढे आपको अच्छे से समझने के लिए इसके सभी जानकारी को स्टेप्स मे परिवर्तित कर दिया है। इसलिए नीचे लिखे गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढे।
Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare?
Step 1– सबसे पहले अपने जियो फोन मे Facebook खोले कर लेना है।
Step 2– आपके फेसबुक होम पेज पर Right Side मे स्थित “थ्री (3) लाइन” पर क्लिक करे।
Step 3– इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन शो होने लगेंगे उसमे से आपको “Settings” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है । इसके बाद आपको “Account Ownership and Control” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step 4– इसमे आपको उसमे “Deactivation and Deletion” के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step 5– इसके बाद आप अगर चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट को “Deactivation” ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट को Deactivate कर सकते है और यदि आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट को Deletion के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट को Permanently Delete भी कर सकते है ।
Step 6– इस पेज पर आपसे आपके फेसबुक अकाउंट को Delete करने का कारण पूछा जाएगा, फिर आपको इसमे से उचित कारण को चुन लीजिए ।
Step 7– इसके नए पेज पर आपको फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए “Delete Account” ऑप्शन पर दो बार बराबर क्लिक कर देना है ।
Step 8– अब इस अंतिम चरण मे फेसबुक आपसे आपका इस फेसबुक अकाउंट का Password माँगेगा, पासवर्ड सही होने पर आपका फेसबुक अकाउंट तुरंत Delete प्रक्रिया शुरू कर देगा ।
Facebook account delete kaise karein Computer Se?
दोस्तो बहुत से Users ऐसे होते है जो अपना Facebook Account पने किसी Computer या Laptop मे चलाते है, अगर उन्हे किसी कारणवश अपना फेसबुक अकाउंट Delete करने की नौबत आ जाती है तो वो ये जान पाते है की वे अपना Facebook account delete Computer Se या लैपटाप मे कैसे Delete किया जा सकता है। इसलिए यहा हम आपको किसी कम्प्युटर या लैपटाप से किसी फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने का Process बताने जा रहा हु । सो आप प्लीज़ इस लेख को ध्यान से अंत तक पढे।
Step 1– सबसे पहले आप अपने Computer में “Facebook Account Login” कर लेना है, उसके बाद आपको “Below Arrow Icon” पर क्लिक करके “Settings” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है ।
Step 2– यहा पर आपको “Your Facebook Information” ऑप्शन पर क्लिक करके उसके राइट साइड मे स्थित “Delete your account information” के बगल मे “View” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है ।
Step 3– यहा पर आपको >Permanently delete account ऑप्शन शो होने लग जाएगा, इसके लिए आपको “Deactivate account” पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा।
Step 4- अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो आपको Deactivate account ऑप्शन के नीचे “Delete Account” का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट को Permanently Delete सकते है ।
Step 5– यहा पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डाल देना है, पासवर्ड सही होने के उपरांत आपका फेसबुक अकाउंट तुरंत Delete हो जाएगा।
लोगो ने यह भी पूछा-
फेसबुक आईडी कैसे बनाते है?
फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान और सरल होने के साथ साथ एकदम मुफ्त भी है, इस पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको नाम, जन्मतिथि, एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
फेसबुक अकाउंट Deactivate क्या होता है?
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट Deactivate करना चाहते है तो आप settings मे जाकर बड़े आसानी से कर सकते है। फेसबुक अकाउंट Deactivation मे आपका अकाउंट Temporary रूप बंद रहता है जिसे कभी भी आप दोबारा चाहे तो उसे सक्रिय कर सकते है।
क्या बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाएगा?
जी बिलकुल नही, अगर आप अपने किसी फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसके पासवर्ड को दोबारा Generate करना होगा, उसके बाद ही उस नए पासवर्ड के मदद से कोई फेसबुक अकाउंट Delete होगा।
अपने फेसबुक अकाउंट Deletion को कैसे रद्द कर सकते है?
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के Deletion process को रद्द करना चाहते है तो आपने 30 दिन के भीतर ही उस विशेष फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना होगा। अन्यथा फेसबुक उस अकाउंट को Permanently Delete कर देता है।
फेसबुक पर कोई भी शिकायत कैसे करे?
अगर आपको फेसबुक पर किसी भी विषय को लेकर उसके बारे मे शिकायत करनी है तो आपको इसके Help Center मे जाकर आपको Visit Help Community वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब यहा से आपको सभी प्रकार विषयो कर शिकायत करने का विकल्प मिल जाएगा।
निष्कर्ष-
मेरे दोस्तों, हमे उम्मीद हैं कि आपको ये आर्टिक्ल बहुत अच्छा लगा होगा, इस आर्टिक्ल मे हमने आपको Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare एक बेहतरीन और आसान तरीके को लिख कर बताया है। जिससे आपकी Facebook Account Deletion के सभी Doubt और परेशानी खत्म हो जायेगी। इसके साथ ही हमने इसके संबन्धित सभी प्रकार के सवालो का उत्तर बहुत ही आसानी और संक्षिप्त रूप मे आपको बताए हैं, जिससे बिना किसी अड़चन के आपको अच्छे से समझ मे आ सके।
हमें उम्मीद है कि अगर आप इस सम्पूर्ण आर्टिक्ल ध्यान से पढ़ ले तो आपको इस विषय के सभी जानकारीया सरलता से प्राप्त हो जाएगी।