2022 Wishes For Girlfriend In Hindi Best   10 Shayari

next page

Happy New year

Arrow

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ, सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ, इस नए साल कुछ ऐसा करो सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ …

ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, खुद हो कर नाजुक सा इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा

नए साल की आने वाली वाली शाम, सिर्फ तेरे ही नाम, होगी चाहत की एक अलग मुकाम करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.         Happy New Year

तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष नववर्ष की शुभकामनायें..

तेरे बालों में फूलों का गजरा लगा दूंगा, सोये तेरी अरमानों को जगा दूंगा, बस कुछ पल का इंतजार करो मेरी जान, अगले बरस मैं तेरी मांग सजा दूंगा। ❞ Happy New Year To You

मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं, ये तो मैं नहीं जानता हूं, मगर मैं इतना कह सकता हूं, कि जिंदगी का हर नया साल मैं, सिर्फ तुम्हारे साथ मनाना चाहता हूं। Happy New Year To You

जिसमें तेरा-मेरा साथ होगा, नगाड़े संग ढोल, बताशे संग मिठाई, मेरी जान नववर्ष की तुम्हे ढेर सारी बधाई। ❞ Happy New Year To You

मिलन की आंस तुम से, इस साल पूरी हो जाएं, नये साल की मेरी जान, ढेर सारी शुभकामनाएं। ❞ Happy New Year To You

तुझसे दूरी के हर बंधन तोड़ दें, 2022 हमारे रिश्ते को, ऐसी मजबूती से जोड़ दें। ❞ Happy New Year To You